Baaghi 4 Trailer: टाइगर श्रॉफ एक्शन थ्रिलर फिल्म 'बागी 4' का ट्रेलर रिलीज हो गया है। इसमें टाइगर कभी नेवी ऑफिसर तो कभी खतरनाक वॉयलेंट अवतार में नजर आते हैं। फिल्म में हरनाज संधू और संजय दत्त की दमदार एंट्री ने कहानी का इंट्रेस्ट और बढ़ा दिया है।
Tiger Shroff Action Film Baaghi 4 Trailer: टाइगर श्रॉफ और संजय दत्त की एक्शन थ्रिलर फिल्म 'बागी 4' का ट्रेलर 30 अगस्त को रिलीज हो गया है। इस ट्रेलर में अंधाधुंध खूनखराबा और वॉयलेंस देखने को मिल रहा है। टाइगर ने इस ट्रेलर को शेयर कर लिखा, ‘साल की सबसे खूनी लव स्टोरी यहां से शुरू होती है। यहां, हर आशिक एक विलेन है। 'बागी 4’ ट्रेलर का ट्रेलर रिलीज हो गया है। यह फिल्म 5 सितंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।'
क्या है ‘बागी 4’ के ट्रेल में खास ?
'बागी 4' के ट्रेलर की शुरुआत टाइगर के किरदार से होती है, जो सिर्फ एक कुल्हाड़ी लेकर दुश्मनों पर टूट पड़ता है। इस ट्रेलर में टाइगर के अलग-अलग रूप देखने को मिलते हैं, पहले एक नेवी ऑफिसर के रूप में, और फिर एक खतरनाक अवतार में। वो एक ऐसा व्यक्ति होते हैं, जिसे दुनिया मानसिक रूप से अस्थिर मानती है। उसे लगता है कि उसके जीवन का प्यार, अलीशा (हरनाज संधू) मर चुकी है, लेकिन दूसरे उसे बताते हैं कि अलीशा कभी थी ही नहीं, बल्कि वो सिर्फ उसकी इमैजिनेशन है। इसके बाद एक रोमांटिक मोंटाज आता है, लेकिन इसके तुरंत बाद संजय दत्त की एंट्री होती, जो विलेन का किरदार निभा रहे हैं। वो खून से लथपथ होते हैं। वो अलीशा को किडनैप किए हुए दिखता है। इसके बाद ट्रेलर में खूब मार धाड़ दिखाई जाती है।
'बागी 4' का ट्रेलर देख फैंस ने कैसे किया रिएक्ट
'बागी 4' के ट्रेलर को देखकर जहां कुछ लोग इसके एक्शन और वॉयलेंस की तारीफ कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, 'बॉलीवुड एक्शन का लेवल बढ़ गया है।' दूसरे ने लिखा, 'टाइगर श्रॉफ की शानदार वापसी।' तीसरे ने लिखा, 'ट्रेलर देखकर फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं।' वहीं कुछ लोगों को लगा कि फिल्म का टोन और विज़ुअल्स रणबीर कपूर की 'एनिमल' और आमिर खान की 'गजनी' से काफी मिलते-जुलते हैं। आपको बता दें 'बागी 4' में सोनम बाजवा, श्रेयस तलपड़े और सौरभ सचदेवा भी अहम रोल में हैं।
