
Babil Khano Family Clarification On Statement : लीजेंड एक्टर दिवंगत इरफान खान के बेटे बाबिल खान ने रविवार की सुबह एक वीडियो रिलीज करके इंटरनेट पर कोहराम मचा दिया था। इसमें वे रोते हुए बॉलीवुड पर गंभीर आरोप लगा रहे हैं। अब इस पर उनकी फैमिली और टीम का रिएक्शन सामने आया है। उन्होंने इस वीडियो पर सवाल उठाते हुए ऐसे किसी विचार या इंटेशन से इंकार किया है। टीम का कहना है कि वीडियो को तोड़- मरोड़कर वायरल किया गया है। जिससे इसका स्वरूप बदल गया है।
बाबिल खान की टीम ने दी सफाई
बाबिल के इमोशनल वीडियो वायरल होने के बाद परिवार ने एक बयान जारी किया है। इसमें उन्होंने अपने साथी कलाकारों का नाम लेने के पीछे की असली मंशा के बारे में बात की है। उन्होंने कहा कि बाबिल एकदम स्वस्थ हैं, वे इस समय अपना टफ टाइम बिता रहे हैं। सभी की लाइफ में अप-डाउन आते हैं। वीडियो में उनके द्वारा लिए गए सेलेब्रिटी के नामों पर पर क्लेरीफिकेशन दिया है।
अनन्या पांडे और बाकि सेलेब्रिटी का करते हैं सम्मान
टीम नेने बताया कि उन्होंने अनन्या पांडे, शनाया कपूर, सिद्धांत चतुर्वेदी, राघव जुयाल, आदर्श गौरव, अर्जुन कपूर और अरिजीत सिंह का नाम इसलिए नहीं लिया क्योंकि वे उन्हें परेशान कर रहे थे, बल्कि इसलिए लिया क्योंकि उन्होंने उनका सपोर्ट किया और साथ दिया है। ।