क्या हो गया Disha Patani के साथ पैचअप, Tiger Shroff के जवाब प चौंके फैंस

एंटरटेनमेंट डेस्क । टाइगर श्रॉफ ( Tiger Shroff ) ने कथित एक्स गर्लफ्रेंड दिशा पाटनी के साथ कॉम्प्रोमाइज की अफवाहों पर अपनी चुप्पी तोड़ी है। दोनों का साल 2022 में ब्रेकअप हो गया था। इससे पहले दिशा और टाइगर के बीच कुछ सालों तक अच्छी दोस्ती है। 

 

Rupesh Sahu | Published : Apr 8, 2024 2:25 PM
19

मीडिया में ऐसी खबरें भी थीं कि टाइगर और दिशा  फिर से एक साथ  हैं। दरअसल हाल ही में बड़े मियां छोटे मियां के को- एक्टर अक्षय कुमार ने एक कार्यक्रम में दिशा का जिक्र करते टाइगर को नसीहत दी थी।

29

वहीं टाइगर ने एक नए इंटरव्यू में इन खबरों पर रिएक्ट किया है। बड़े मियां छोटे मियां के प्रमोशन के दौरान टाइम्स नाउ से बात करते हुए टाइगर से उनकी लव लाइफ के बारे में एक चुटीला सवाल पूछा गया। "क्या आप अविवाहित हैं? आपकी लाइफ दिशा ( जिसका इशारा दिशा पाटनी के बारे में था) में जा रही है ।

39

दिशा पाटनी को इशारा करके पूछे गए इस सवाल पर टाइगर श्रॉफ ने बिना किसी हिचक के एकदम सपाट जवाब दिया। हीरोपंती 2 एक्टर ने कहा कि “मेरी एक ही दिशा है लाइफ में। हाँ, और वो है मेरा काम, Got you there, sir, didn't I ?"

49

दिशा पाटनी को लेकर टाइगर श्रॉफ से लगातार सवाल पूछे जा रहे हैं। दरअसल बीते महीने बड़े मियां छोटे मियां के ट्रेलर लॉन्चिंग के दौरान एक जर्नलिस्ट ने अक्षय से पूछा कि वह अपने को-एक्टर टाइगर को क्या सलाह देना चाहेंगे

59

अक्षय कुमार ने चुटकी लेते हुए कहा, "मैं टाइगर से यही कहूंगा कि हमेशा एक ही दिशा में रहा करो । इसके बाद टाइगर श्रॉफ शरमाकर रहे गए थे। वहीं पूरी टीम हंस पड़ी थी। इसके बाद से दोनों के पैचअप की खबरें लगातार मीडिया की सुर्खियां बन रहीं थीं।  

69

दिशा और टाइगर की मुलाकात उनकी 2018 की फिल्म बागी 2 के सेट पर हुई और इसके तुरंत बाद उन्होंने डेटिंग शुरू कर दी थी।

79

दिशा और टाइगर ने कभी भी अपने रिलेशनशिप को कुबूल नहीं किया था। वहीं ब्रेकअप की खबरों पर भी उन्होंने रिएक्ट नहीं  किया था ।  एमएस धोनी एक्ट्रेस अब अपने काम पर फोकस कर रहीं  हैं । 

89

दिशा पाटनी इस साल तीन बड़ी फिल्मों - कल्कि 2898 एडी, कंगुवा और वेलकम टू द जंगल में नजर आएंगी ।

99

वहीं टाइगर बड़े मियां छोटे मियां की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं। अली अब्बास जफर के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में अक्षय, पृथ्वीराज सुकुमारन, मानुषी छिल्लर और अलाया एफ भी हैं। यह 11 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos