
एंटरटेनमेंट डेस्क. अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट 12 जुलाई को शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। ऐसे में कपल की शादी के पहले उनके प्री-वेडिंग फंक्शन्स हो रहे हैं। वहीं 5 जुलाई को उनकी संगीत सेरेमनी है, जिसमें कई सिंगर्स परफॉर्म करने वाले हैं। इस लिस्ट में पॉप आइकन जस्टिन बीबर से लेकर सिंगर-रैपर बादशाह तक का नाम शामिल है। वहीं कहा जा रहा है कि इसके लिए सिंगर्स ने काफी मोटी फीस वसूली है।
अंबानी परिवार से बादशाह वसूल रहे इतनी रकम
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस संगीत सेरेमनी में परफॉर्म करने के लिए बादशाह ने 4 करोड़ रुपए चार्ज किए हैं। बादशाह भारत में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले रैपर्स में से एक हैं। बादशाह के पास एक शानदार कार कलेक्शन है, जिसमें एक रोल्स रॉयस, जी वैगन जैसी कई कार हैं। इसके साथ ही उनके पास चंडीगढ़ और मुंबई में भव्य हवेली शामिल हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, बादशाह के अलावा, संगीत सेरेमनी में रणवीर सिंह, सलमान खान, करण औजला, जस्टिन बीबर, एडेल, लाना डेल रे और ड्रेक शामिल हैं। एक अन्य मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, जस्टिन बीबर परफॉर्मेंस के लिए 83 करोड़ रुपए चार्ज कर रहे हैं।
12 जुलाई को होगी अनंत-राधिका की शादी
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट 12 जुलाई को शादी के बंधन में बंधेगे। इसके बाद 13 जुलाई को शुभ आशीर्वाद सेरेमनी होगी। इसके बाद 14 जुलाई को कपल का रिसेप्शन होगा, जिसमें दुनियाभर के वीवीआईपी मेहमान शामिल होंगे। खास बात तो यह है कि यह सारे इवेंट्स मुंबई के जियो वर्ल्ड सेंटर में ही होंगे। बता दें अनंत और राधिका इससे पहले मार्च की शुरुआत में जामनगर और फिर मई के अंत में इटली में प्री-वेडिंग सेरेमनी कर चुके हैं।
और पढ़ें..
PHOTOS & VIDEOS: अनंत-राधिका के संगीत के लिए कुछ ऐसा सजा वैन्यू, पहुंचने लगे मेहमान
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।