BO पर कल्कि 2898 एडी का कोहराम, Prabhas की फिल्म ने पहले वीक कमाई में बनाया रिकॉर्ड

Kalki 2898 AD Day 8 Collection. प्रभास की कल्कि 2898 एडी का जलवा बॉक्स ऑफिस पर देखने मिल रहा है। फिल्म के पहले वीक का कलेक्शन का आकंड़ सामने आया है। बता दें कि फिल्म ने 414.7 करोड़ का बिजनेस किया है। अब फिल्म का टारगेट 500 करोड़ क्लब में पहुंचना है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. प्रभास (Prabhas)और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) की फिल्म कल्कि 2898 एडी (Kalki 2898 AD) बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है। फिल्म के पहले वीक का कलेक्शन का आकंड़ा सामने आ गया है। sacnilk.com की रिपोर्ट की मानें तो कल्कि 2898 एडी ने अपने पहले वीकेंड पर 414.7 करोड़ का बिजनेस किया है। फिल्म ने 8वें दिन बॉक्स ऑफिस पर 22.3 करोड़ रुपए की कमाई की है। फिल्म को वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर भी शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है।

कल्कि 2898 एडी का कलेक्शन

Latest Videos

प्रभास, दीपिका पादुकोण और अमिताभ बच्चन की कल्कि 2898 AD बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन तरीके से परफॉर्म कर रही है। नाग अश्विन द्वारा निर्देशित फिल्म ने आठवें दिन 22.3 करोड़ का कलेक्शन किया है। हालांकि, फिल्म के कलेक्शन में बहुत कम गिरावट दर्ज की गई है। फिल्म ने भारत में अब तक 414.7 करोड़ का कलेक्शन किया है और बताया जा रहा है कि फिल्म जल्दी 500 करोड़ का आंकड़ा छू लेगी।

कल्कि 2898 एडी अलग-अलग भाषाओं में कलेक्शन

Sacnilk.com की रिपोर्ट की मानें तो कल्कि 2898 AD ने गुरुवार को तेलुगु वर्जन से 10 करोड़ का कलेक्शन किया। तमिल वर्जन में 0.9 करोड़ कमाए। हिंदी वर्जन में 10.5 करोड़ का कलेक्शन किया जबकि मलयालम में 0.7 करोड़ रुपए कमाए। फिल्म दुनियाभर में भी शानदार बिजनेस कर रही है।

कल्कि 2989 एडी तीसरी सबसे बड़ी ओपनर

डायरेक्टर नाग अश्विन की फिल्म कल्कि 2898 एडी ने इंडियन सिनेमा में तीसरी सबसे बड़ी ओपनर बनकर बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रच दिया। फिल्म ने अपने शुरुआती दिन में ग्लोबल लेवल पर 191 करोड़ की भारी भरकम कमाई की थी। पहले दिन के इस कलेक्शन के साथ, कल्कि 2898 AD ने केजीएफ 2 (159 करोड़ ), सालार (158 करोड़ ), लियो (142.75 करोड़ ), साहू (130 करोड़ ) और जवान (129 करोड़) को वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर ओपनिंग डे कलेक्शन में पीछे छोड़ दिया है। हालांकि, आरआरआर 223 करोड़ के कलेक्शन के साथ अभी भी टॉप पर बनी हुई है। वहीं, दूसरे नंबर पर बाहुबली 2 है जिसने अपने शुरुआती दिन में 217 करोड़ से अधिक की कमाई की थी।

कल्कि 2898 एडी का बजट

बात डायरेक्टर नाग अश्विन की फिल्म कल्कि 2898 एडी के बजट की करें तो ये 600 करोड़ है। फिल्म ने ग्लोबल लेवल 700 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर अपनी लागत पूरी कर ली है। फिल्म में प्रभास, दीपिका पादुकोण और अमिताभ बच्चन, दिशा पाटनी, कमल हासन, ब्रह्मामंदम, पसुपति लीड रोल में हैं। फिल्म 27 जून को रिलीज हुई थी।

ये भी पढ़ें...

1000 जोड़ी जूते, 56Cr के 2 घर और 119Cr का बंगला रणवीर सिंह के पास

हत्या के आरोपी पर आया दिल, आशिकी ने किया बर्बाद, कहां गुमनाम ये हसीना

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh