Katrina Kaif, आलिया भट्ट की YRF Spy Universe का हिस्सा होगी ये एक्ट्रेस ! एक्शन की ले रहीं ट्रेनिंग

शारवरी वाघ ने कैटरीना कैफ और आलिया भट्ट के साथ अपनी अपकमिंग वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स क्रॉसओवर के बारे में बात की है। उन्होंने कैटरीना के एक्शन बेंचमार्क की तारीफ की है। वहीं वाघ भी इस मूवी के लिए टफ ट्रेनिंग सेशन में पार्टीसिपेट कर रही हैं।

 

एंटरटेनमेंट डेस्क । शरवरी वाघ ने कैटरीना कैफ और आलिया भट्ट के साथ अपनी अपकमिंग वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स के लिए एक्साइटेड हैं । एक्ट्रेस ने कैटरीना के एक्शन बेंचमार्क की जमकर तारीफ की है। वहीं शरवरी भी अपनी इस फिल्म के लिए ट्रेनिंग सेशन में शामिल हो रही हैं । वे एक्शन सीन की जमकर तारीफ कर रही हैं।

शरवरी वाघ ने की कैटरीना कैफ की जमकर तारीफ

Latest Videos

शारवरी वाघ ने हाल ही में अपकमिंग YRF स्पाई यूनिवर्स फिल्म में एक क्रॉसओवर की possibility पर अपनी बात रखी है । ज़ूम के साथ एक खास चर्चा में शरवरी ने अपना एक्साइटमेंट जताते हुए कहा कि, "किसी भी प्रकार के क्रॉसओवर के बारे में सबसे अच्छी बात यह है कि यह लोगों में भी एक्साइटमेंट क्रिएट करता है । वाघ ने आगे कहा कि वे सभी यूनिवर्स को टकराना पसंद करेंगी, अगर हमें कभी मौका मिले तो एक्चुअल में अच्छा परफॉरमेंस करें।" वहीं शरवरी वाध इस पूरी बातचीत में कैटरीना कैफ पर फिदा दिखी, उन्होंने कहा कि "मुझे लगता है कि यह एक बड़ा बेंचमार्क है। उनके सभी एक्शन सीक्वेंस बॉलीवुड में हुए एक्शन सीन के मामले में बहुत बड़े बेंचमार्क रहे हैं।"

मेल एक्शन एक्टर को टक्कर देंगी एक्ट्रेस

आलिया और शारवरी स्टारर स्पॉय यूनिवर्स फिल्म में एक नयापन देखने को उममीद करते हैं। दर्शकों ने अब तक, सलमान खान, शाहरुख खान और ऋतिक रोशन जैसे मेल सुपरस्टारों को लीड रोल में देखा है, लेकिन अब फीमेल एकट्र के लिए रास्ता बनाने का समय आ गया है।

इसी महीने शुरु होगी अनाम फिल्म की शूटिंग

आलिया भट्ट, कैटरीना कैफ इस एक्शन मूवी की शूटिंग 15 जुलाई से शुरू करेंगे । इस फिल्म में शरवरी वाघ के अलावा अनिल कपूर और बॉबी देओल को भी कास्ट किया गया है। फिल्म का प्लॉट देश भक्ति पर बेस्ड है। हालांकि इसे पाकिस्तान से अलग देश के टेरेरिज़्म पर बेस्ड है।

ये भी पढ़ें-

विलेन पर दिमाग घूमाने वाला सस्पेंस, 2 हीरो ने रिजेक्ट की मूवी, बॉबी देओल की इस HIT ने छापे करोड़ों

 

Share this article
click me!

Latest Videos

कुवैत के लिए रवाना हुए मोदी, 43 साल के बाद पहली बार यहां जा रहे भारतीय PM
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दलित कार्ड, लॉन्च की अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना
तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts