YRF स्पाय यूनिवर्स की अगली फिल्म ALPHA का ऐलान, एक्शन अवतार में दिखेंगी आलिया भट्ट-शरवरी वाघ!

Published : Jul 05, 2024, 03:57 PM IST
ALPHA Alia Bhatt Movie

सार

YRF ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर स्टारर 'वॉर 2' के बाद एक और स्पाय यूनिवर्स की फिल्म लेकर आ रहे हैं। उन्होने इस फिल्म को 'ALPHA' टाइटल दिया है, जिसमें आलिया भट्ट और शरवरी वाघ की मुख्य भूमिका होगी।

एंटरटेनमेंट डेस्क. आदित्य चोपड़ा के यशराज फिल्म्स यानी YRF ने अपने स्पाय यूनिवर्स की अगली फिल्म का ऐलान कर दिया है। इस फिल्म का टाइटल ALPHA होगा और आलिया भट्ट और शरवरी वाघ इसमें मुख्य भूमिका निभाएंगी। YRF स्पाय यूनिवर्स की यह पहली फिल्म होगी, जो मेल नहीं, बल्कि फीमेल सेंट्रिक होगी। प्रोडक्शन कंपनी ने शुक्रवार को सोशल मीडिया पर इस फिल्म का टीजर शेयर किया और ऐलान किया कि फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है। आलिया भट्ट ने भी फिल्म का टीजर इंस्टाग्राम पर शेयर किया है।

YRF ने शेयर किया अपकमिंग फिल्म ALPHA का टीजर

यशराज फिल्म्स ने टीजर शेयर करते हुए इसके कैप्शन में लिखा है, "ALPHA गर्ल्स यहां हैं।" इसके साथ उन्होंने आलिया भट्ट और शरवरी वाघ को टैग किया है। साथ ही YRFSpyUniverse को हैश (#) टैग भी किया है। वीडियो में फिल्म के टाइटल का इंट्रोडक्शन दिया गया है। इसके बैकग्राउंड में एक्ट्रेस की आवाज़ सुनाई दे रही है, जो कह रही है, "ग्रीक अल्फाबेट का सबसे पहला अक्षर और हमारे प्रोग्राम का मोटो...सबसे पहल, सबसे तेज़, सबसे वीर...ध्यान से देखो तो हर शहर में एक जंगल है...और जंगल में हमेशा राज़ करेगा ALPHA." आलिया भट्ट ने भी टीजर इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। 

 

 

ALPHA के टीजर पर आए ऐसे रिएक्शन

ALPHA का टीजर देखने के बाद मनोरंजन जगत के कई सितारों ने रिएक्शन दिया है। मसलन आलिया की बहन शाहीन ने लिखा है, "लेट्स गो।" आयुष्मान खुराना की पत्नी और फिल्ममेकर ताहिरा कश्यप, अनिल कपूर, अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा, आलिया की मां सोनी राजदान समेत कई सेलेब्स ने अलग-अलग तरह की इमोजी शेयर कर ALPHA टीम की हौसला अफजाई की है।

कौन है ALPHA का डायरेक्टर?

आलिया भट्ट और शरवरी वाघ स्टारर 'ALPHA' को शिव रवैल डायरेक्ट कर रहे हैं। यह YRF स्पाय यूनिवर्स की 7वीं फिल्म होगी। इससे पहले इस फ्रेंचाइजी की 'एक था टाइगर', 'टाइगर जिंदा है', 'वॉर', 'पठान' और 'टाइगर 3' रिलीज हो चुकी हैं। जबकि 'वॉर 2' प्रोडक्शन स्टेज में है। ALPHA के बाद आदित्य चोपड़ा बैनर तले 'पठान 2' और 'टाइगर वर्सेस पठान' लाने की तैयारी भी कर चुके हैं।

और पढ़ें…

Justin Bieber की संपत्ति कर देगी हैरान! अंबानी 5 गुना फीस में लेकर आए?

कौन है ये कोरियोग्राफर, जो अनंत अंबानी की शादी में 60 डांसर को नचाएगी?

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

2025 की वो 10 इंडियन फ़िल्में, जिन्हें गूगल पर लोगों ने सबसे ज्यादा सर्च किया
Dhurandhar X Review: एक्शन पैक्ड, देशभक्ति से भरी... 'धुरंधर' देख क्या बोले लोग