मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की संगीत सेरेमनी 5 जुलाई को मुंबई में है। इस सेरेमनी में कई परफॉर्मेंस होने वाली हैं।
इंटरनेशनल सिंगर जस्टिन बीबर अनंत-राधिका की संगीत सेरेमनी में परफॉर्म करेंगे। इसके लिए वे 4 जुलाई की रात में ही भारत पहुंच चुके हैं।
रिपोर्ट की मानें तो अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की संगीत सेरेमनी के लिए 10 मिलियन डॉलर यानी लगभग 83 करोड़ रुपए चार्ज कर रहे हैं और वे यहां कुछ घंटे ही परफॉर्म करेंगे।
मार्च में अनंत-राधिका की प्री-वेडिंग में रिहाना ने परफॉर्म किया था। रिहाना को इसके लिए 66-74 करोड़ रुपए मिले थे। यानी बीबर उनसे लगभग 9-17 करोड़ रुपए ज्यादा ले रहे हैं।
2017 में जस्टिन बीबर पहली बार भारत आए थे और मुंबई के डीवाय पाटिल स्टेडियम में उन्होंने परफॉर्मेंस दी थी। इस परफॉर्मेंस के लिए उन्होंने ऑर्गेनाइजर्स से करीब 33 करोड़ रुपए लिए थे।
रिपोर्ट्स की मानें तो 30 साल के जस्टिन बीबर के पास आज की तारीख में लगभग 300 मिलियन डॉलर या भारतीय रुपयों में कहें तो तकरीबन 2,506 करोड़ रुपए की संपत्ति है।
बताया जाता है कि जस्टिन बीबर प्राइवेट परफॉर्मेंस के लिए कम से कम 16 करोड़ रुपए लेते हैं। जबकि उनकी अधिकतम फीस 50 करोड़ रुपए तक जाती है।