रेणु बताती हैं, "तो रवि जी उनको मिलने गए। सलमान ने कहा मेरे घर आ जाओ। रवि जी उनके घर गए। दो कमरे का घर तो घर है उस बेचारे का। नीचे एक ड्राइंग रूम है। वे बेहद ही साधारण इंसान हैं। जिम घर में ही है। रवि उनका इंतज़ार कर रहे थे। तभी एक भाई, निकला जिसने कमीज़ नहीं पहनी थी। दूसरा भाई निकला, उसके भी मसल्स थे। उसने भी शर्ट नहीं पहनी थी। तो रवि जी कहते हैं कि मुझे एकदम से ऐसा लगा कि मैं कुछ ज्यादा कपड़े पहनकर आ गया हूं।"