Baisakhi 2025: सनी, अक्षय सहित इन सेलेब्रिटी ने दी बधाइयां, कपिल शर्मा ने रिलीज किया पोस्टर

Published : Apr 13, 2025, 06:53 PM ISTUpdated : Apr 13, 2025, 07:06 PM IST
Baisakhi 2025

सार

बैसाखी के मौके पर बॉलीवुड सितारों ने दी शुभकामनाएं। अक्षय कुमार ने जलियांवाला बाग हत्याकांड को याद किया। अन्य सितारों ने भी सोशल मीडिया पर बधाई संदेश भेजे।

Baisakhi 2025 : बैसाखी का त्यौहार पूरे भारत में धूमधाम से मनाया जा रहा है। देश के उत्तरी क्षेत्र में हर घर में बैसाखी की धूम होती है। ये हमारे सबसे अहम त्यौहारों में शामिल किया जाता है। बैसाखी नई फसल की शुरुआत का प्रतीक है । इस खास मौके पर अक्षय कुमार, सिद्धार्थ मल्होत्रा, विक्की कौशल सनी देओल, कपिल शर्मा समेत कई बॉलीवुड हस्तियों ने शुभकामनाएं दी हैं।

अक्षय कुमार ने 13 अप्रैल 1919 को हुए जलियांवाला बाग हत्याकांड को याद करते हुए एक बेहद इमोशनल पोस्ट किया है। उन्होंने कैप्शन में लिखा- "106 साल बाद... न तो भुलाया गया। न ही माफ़ किया गया। और न ही कभी माफ़ किया जाएगा, 13.04.1919 #जलियाँवाला बाग।"


13.04.1919#JallianwalaBagh pic.twitter.com/7EeolFjp9R

 

 सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​ने इस मौके पर एक एनिमेटेड तस्वीर शेयर की जिसमें एक पंजाबी फैमिली अपने खेतों में खुशी से नाच रहा है। पोस्ट में बैसाखी पर बधाई मैसेज भी लिखा हुआ था।

विक्की कौशल ने भी ढोल, मिठाई और पगड़ी की तस्वीरों के साथ "हैप्पी बैसाखी" लिखा हुआ एक पोस्ट शेयर किया है।

13 अप्रैल को अजय देवगन ने एक्स पर बैसाखी की शुभकामनाएं दी, उन्होंने लिखा, "बैसाखी दी लख लख वधाइयाँ" और उसके बाद चावल का एक गुच्छा इमोजी लगाया।

 

 

सनी देओल ने पंजाबी कल्चर को प्रमोट करने वाली एक तस्वीर शेयर की है। पोस्ट की गई तस्वीर में पंजाबी कपल नाचते दिख रहा है, वहीं एक अन्य शख्स ढोल बजा रहा था। बड़ा सा ढोल, फसल और मिठाइयों की तस्वीर भी देख सकते हैं। जाट एक्टर ने इसपर कैप्शन दिया, "हैप्पी बैसाखी यह शुभ अवसर आपके जीवन में खुशियाँ और शांति लाए। आपके लिए आने वाला साल समृद्ध हो।

कपिल शर्मा ने अपनी अपकमिंग फिल्म, किस किस को प्यार करूं 2 का एक नया पोस्टर रिलीज करते हुए अपने फैंस को बैसाखी की बधाइयां दी हैं।

 

 

 

संजय दत्त ने भी बैसाखी पर अपनी शुभकामनाएं दी हैं। वहीं  रणबीर कपूर की मां, नीतू कपूर ने एक तस्वीर शेयर की, जिसमें उन्होंने लिखा, "हैप्पी वैसाखी, वाहेगुरु आप सभी को प्यार और समृद्धि दें।" पोस्ट की गई तस्वीर में खंडा और इक ओंकार के प्रतीक भी दिखाया दिया, एक्ट्रेस ने लिखा, "वाहे गुरु" ।

 

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

मर्दानी फ्रेंचाइजी के कौन हैं वो 3 भयानक चेहरे, जिनकी दहशत ने हिलाया दिल-दिमाग
Sunny Deol संग रिश्ते के सवाल पर भड़कीं सौतेली मां हेमा मालिनी, जानिए क्या कहा?