
Salman Khan Bajrangi Bhaijaan 10 Year: सलमान खान (Salman Khan) के करियर की सबसे कमाऊ फिल्म बजरंगी भाईजान (Bajrangi Bhaijaan) की रिलीज को 10 साल पूरे हो गए हैं। 2015 में आई डायरेक्टर कबीर खान की इस फिल्म ने रिलीज के साथ बॉक्स ऑफिस पर धमाका किया था। दर्शकों को फिल्म की कहानी के साथ इसमें चाइल्ड आर्टिस्ट का रोल करने वाली हर्षाली मल्होत्रा (Harshaali Malhotra) का किरदार भी खूब पसंद आया था। फिल्म के 10 साल पूरे होने पर हर्षाली ने हाल ही में दिए एक इटंरव्यू में मूवी के सेट से जुड़ी कुछ अनसुनी बातें शेयर की।
हर्षाली मल्होत्रा ने हिंदुस्तान टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में बताया कि कैसे बजरंगी भाईजान का सेट उनके लिए एक्टिंग स्कूल की तरह था। उन्होंने बताया- "मैं कबीर सर से पूछती रहती थी कि कैसे एक्टिंग करनी है या क्या करना है और वो मुझे सब कुछ समझाते थे। फिर एक दिन तो मैं शूटिंग के दौरान बीमार भी पड़ गई थी। इस पर सलमान सर ने मुझसे कहा था-'अगर कोई एक्टर बीमार है, तो उसका असर उसके चेहरे पर नहीं दिखना चाहिए।' उनकी ये बात मैं हमेशा याद रखती हूं।" बता दें कि दस साल बाद भी फैन्स कबीर खान निर्देशित इस फिल्म के इमोशनल क्लाइमेक्स के बारे में बात करने हर्षाली के पास आते हैं। कई बार हर्षाली को आश्चर्य होता है कि बचपन में उन्होंने ये सीन्स कैसे किए। उन्होंने बताया कि आज भी उन्हें फिल्म का पहला शॉर्ट याद है कि कैसे मुन्नी पुरानी दिल्ली में फंसी हुई है और पहली बार सलमान सर के किरदार से मिलती है। उन्होंने बताया कि उस वक्त वे बहुत ज्यादा नर्वस थी, लेकिन कबीर और सलमान सर ने मुझे बहुत इजी फील करवाया। बता दें कि हर्षाली अब तेलुगु फिल्म में डेब्यू करने जा रही है।
ये भी पढ़ें... Coolie से लीक हुआ रजनीकांत का रोल, इस किरदार में नजर आएंगे थलाइवा
हाल ही में डायरेक्टर करीब खान ने हिंट देते हुए बताया था कि बजरंगी भाईजान पार्ट 2 जरूर बनेगा, लेकिन ये कब होगा इसको लेकर फिलहाल कुछ तय नहीं है। उन्होंने कहा था कि वे सलमान खान के कमबैक करने के लिए तैयार है, लेकिन सही स्क्रिप्ट का इंतजार कर रहे हैं। कबीर खान ने यह भी स्पष्ट किया कि वे पहली फिल्म की लीगेसी को भुनाना नहीं चाहते बल्कि दूसरा पार्ट कुछ अलग तरीके से बनाना चाहते हैं। उन्होंने कहा- "हम बजरंगी भाईजान जैसी खूबसूरत फिल्म की विरासत को खराब नहीं करना चाहते। अगर हमें कोई कहानी पसंद आती है शायद अभी या एक साल बाद, तो हम बजरंगी भाईजान 2 जरूर लाएंगे।"