
सलमान खान की नई फिल्म का इंतज़ार कर रहे उनके फैन्स के लिए रोमांचित करने वाली खबर है। फैन्स के बीच भाईजान के नाम से मशहूर सलमान ने अपनी अपकमिंग मूवी 'बैटल ऑफ़ गलवान' का मोशन पोस्टर सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया है। इसमें उनका लुक भी दिखाई दे रहा है। सुपरस्टार ने फिल्म के पोस्टर के साथ लिखा कुछ नहीं है, बस गलवान वैली को हैशटैग किया है। बीते कुछ महीनों से लगातार ऐसी चर्चा थी कि सलमान डायरेक्टर अपूर्व लखिया की अगली एक्शन ड्रामा फिल्म कर रहे हैं, जो गलवान वैली में हुए संघर्ष पर आधारित होगी। अब इसकी पुष्टि हो गई है।
अपकमिंग फिल्म 'बैटल ऑफ़ गलवान' में सलमान खान बेहद इंटेंस लुक में दिखाई दे रहे हैं। उनके चेहरे पर मूछें हैं और आंखों में गुस्सा दिखाई दे रहा है। माथे से लेकर आंखों के नीचे और गाल तक पर चोट के गंभीर निशान और इनसे खून बहता नज़र आ रहा है। उनके हाथों में कटीले तार लिपटा हुआ एक डंडा जैसी कोई चीज दिखा दे रही है। सलमान का लुक उनके फैन्स को बेहद पसंद आ रहा है और सोशल मीडिया पर वे उनकी तारीफ़ करते नहीं थक रहे हैं।
सलमान खान की नई फिल्म से उनका फर्स्ट लुक देखकर उनके चाहने वालों का क्रेज देखते ही बन रहा है। मसलन एक यूजर ने कमेंट बॉक्स में लिखा है, "आ गया तूफ़ान भाईजान का।" एक अन्य यूजर का कमेंट है, "मेगा स्टार सलमान खान 'गलवान' के साथ बड़ी वापसी को तैयार।" एक यूजर ने लिखा है, "ओ भाईसाब। बॉक्स ऑफिस को शांति मिले।" एक यूजर का कमेंट है, "अब होगा कमबैक...गलवान।" एक यूजर ने लिखा है, "भाई इज बैक।"
2020 में लेह लद्दाख की गलवान घाटी में भारतीय और चीनी ट्रूप के बीच हिंसक झड़प हुई थी। यह झड़प 15 जून को हुई थी, जिसमें दोनों तरह के लोग बुरी तरह घातल हुए थे। रिपोर्ट्स की मानें तो सलमान खान ‘बैटल ऑफ़ गलवान’ में 16वीं बिहार रेजिमेंट का नेतृत्व करने वाले कर्नल बिकुमल्ला संतोष बाबू के रोल में नज़र आएंगे, जिनकी मौत गलवान वैली की झड़प में हुई थी। वे 1967 के बाद पीएलए के खिलाफ शहीद होने वाले पहले इंडियन आर्मी ऑफिसर थे। शिव अरूर और राहुल सिंह की किताब 'इंडियाज मोस्ट फियरलेस 3' में कर्नल बिकुमल्ला संतोष बाबू की बहादुरी की दास्तान दर्ज है, जिस पर सलमान खान की अगली फिल्म बनाई जा रही है।