
'सरदारजी 3' में पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर संग स्क्रीन शेयर कर विवादों में घिरे दिलजीत दोसांझ पर प्रोडक्शन कंपनी टी-सीरीज ने बैन लगा दिया है। हालांकि, वे इसी कंपनी की अगली फिल्म 'बॉर्डर 2' का हिस्सा बने रहेंगे। उन्हें सनी देओल स्टारर इस फिल्म से क्यों नहीं निकाला गया? इसकी वजह भी सामने आ चुकी है। दरअसल, फेडरेशन ऑफ़ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज (FWICE) ने टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार को दिलजीत को फिल्म से निकालने के लिए कहा था। हालांकि, उनकी गुजारिश सुनने के बाद फिल्म बॉडी ने उन्हें कुछ रियायत दे दी।
FWICE के एडवाइजर और निर्माता अशोक पंडित की मानें तो भूषण कुमार ने उन्हें यह बात लिख कर दी है कि भविष्य में उनका प्रोडक्शन हाउस भूषण कुमार दिलजीत दोसांझ के साथ काम नहीं करेंगे। बकौल पंडित, "भूषण जी और उनकी टीम देश हित में फैसले लेने के लिए बेहद उत्सुक हैं। लेकिन उन्होंने बताया कि उनकी फिल्म 80-85 फीसदी कंप्लीट हो चुकी है। दिलजीत के साथ का ज्यादातर काम पूरा हो चुका है। इसलिए उन्होंने फेडरेशन से गुजारिश की कि वे उन्हें यह फिल्म कंप्लीट करने दें और भविष्य में वे उन्हें कभी कास्ट नहीं करेंगे। उन्होंने यह गुजारिश की और इसके लिए उन्होंने हमें एक लेटर भी भेजा।"
अशोक पंडित के मुताबिक़, फेडरेशन में इस बात का डिस्कशन किया गया कि किसी प्रोड्यूसर को इतना बड़ा घाटा नहीं होना चाहिए। हालांकि, दिलजीत दोसांझ के खिलाफ असहयोग के निर्देश जारी रहेंगे। वे किसी और प्रोड्यूसर को उनके साथ काम करने की इजाजत नहीं देंगे। बकौल अशोक पंडित, "भविष्य में अगर कोई भी प्रोड्यूसर दिलजीत दोसांझ को कास्ट करने का फैसला लेता है तो उनके नुकसान के लिए फेडरेशन जिम्मेदार नहीं होगा। फिलहाल, इस सिचुएशन में हमने प्रोड्यूसर (भूषण कुमार) को सपोर्ट करने का फैसला लिया है।"
FWICE के अध्यक्ष बी.ए. तिवारी ने अपने बयान में कहा, "सनी देओल, वरुण धावन और अहान शेट्टी फिल्म में हैं, जिन्हें हमने हमेशा सपोर्ट किया है। उनका फिल्म में बड़ा रोल भी है। प्रोडक्शन हाउस (टी-सीरीज) के साथ हमारे अच्छे संबंध हैं। इसलिए हमने इसे जाने देने का फैसला लिया। इसके अलावा इस फिल्म में कोई पाकिस्तानी एक्टर भी नहीं है और यह राष्ट्रीय अखंडता और हमारी सेना के बारे में बात करती है। इन्हीं कारणों से हमने उनके अनुरोध को माना और दिलजीत के साथ उनके काम को मंजूरी दे दी।"
'बॉर्डर 2' 1997 में रिलीज हुई 'बॉर्डर' की सीक्वल है। पहले पार्ट को जे.पी दत्ता ने डायरेक्ट किया था और दूसरे पार्ट के निर्देशक अनुराग सिंह है। फिल्म में सनी देओल, वरुण धवन, अहान शेट्टी और दिलजीत दोसांझ जैसे कलाकारों की अहम् भूमिका है। यह फिल्म 23 जनवरी 2026 को रिलीज होगी।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।