Sunny Deol की फिल्म से क्यों नहीं निकाले गए दिलजीत दोसांझ? आखिर सामने आ ही गई असली वजह

Published : Jul 04, 2025, 05:32 PM IST
Border 2 Diljit Dosanjh

सार

दिलजीत दोसांझ पर टी-सीरीज ने बैन लगाया, लेकिन 'बॉर्डर 2' से बाहर नहीं किया। FWICE ने फिल्म पूरी करने की अनुमति दी, भविष्य में साथ काम न करने की शर्त पर।

'सरदारजी 3' में पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर संग स्क्रीन शेयर कर विवादों में घिरे दिलजीत दोसांझ पर प्रोडक्शन कंपनी टी-सीरीज ने बैन लगा दिया है। हालांकि, वे इसी कंपनी की अगली फिल्म 'बॉर्डर 2' का हिस्सा बने रहेंगे। उन्हें सनी देओल स्टारर इस फिल्म से क्यों नहीं निकाला गया? इसकी वजह भी सामने आ चुकी है। दरअसल, फेडरेशन ऑफ़ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज (FWICE) ने टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार को दिलजीत को फिल्म से निकालने के लिए कहा था। हालांकि, उनकी गुजारिश सुनने के बाद फिल्म बॉडी ने उन्हें कुछ रियायत दे दी।

टी-सीरीज से बैन हुए दिलजीत दोसांझ

FWICE के एडवाइजर और निर्माता अशोक पंडित की मानें तो भूषण कुमार ने उन्हें यह बात लिख कर दी है कि भविष्य में उनका प्रोडक्शन हाउस भूषण कुमार दिलजीत दोसांझ के साथ काम नहीं करेंगे। बकौल पंडित, "भूषण जी और उनकी टीम देश हित में फैसले लेने के लिए बेहद उत्सुक हैं। लेकिन उन्होंने बताया कि उनकी फिल्म 80-85 फीसदी कंप्लीट हो चुकी है। दिलजीत के साथ का ज्यादातर काम पूरा हो चुका है। इसलिए उन्होंने फेडरेशन से गुजारिश की कि वे उन्हें यह फिल्म कंप्लीट करने दें और भविष्य में वे उन्हें कभी कास्ट नहीं करेंगे। उन्होंने यह गुजारिश की और इसके लिए उन्होंने हमें एक लेटर भी भेजा।"

भूषण कुमार का घाटा नहीं चाहता था FWICE

अशोक पंडित के मुताबिक़, फेडरेशन में इस बात का डिस्कशन किया गया कि किसी प्रोड्यूसर को इतना बड़ा घाटा नहीं होना चाहिए। हालांकि, दिलजीत दोसांझ के खिलाफ असहयोग के निर्देश जारी रहेंगे। वे किसी और प्रोड्यूसर को उनके साथ काम करने की इजाजत नहीं देंगे। बकौल अशोक पंडित, "भविष्य में अगर कोई भी प्रोड्यूसर दिलजीत दोसांझ को कास्ट करने का फैसला लेता है तो उनके नुकसान के लिए फेडरेशन जिम्मेदार नहीं होगा। फिलहाल, इस सिचुएशन में हमने प्रोड्यूसर (भूषण कुमार) को सपोर्ट करने का फैसला लिया है।"

फिल्म के प्लॉट का रखा FWICE ने ध्यान

FWICE के अध्यक्ष बी.ए. तिवारी ने अपने बयान में कहा, "सनी देओल, वरुण धावन और अहान शेट्टी फिल्म में हैं, जिन्हें हमने हमेशा सपोर्ट किया है। उनका फिल्म में बड़ा रोल भी है। प्रोडक्शन हाउस (टी-सीरीज) के साथ हमारे अच्छे संबंध हैं। इसलिए हमने इसे जाने देने का फैसला लिया। इसके अलावा इस फिल्म में कोई पाकिस्तानी एक्टर भी नहीं है और यह राष्ट्रीय अखंडता और हमारी सेना के बारे में बात करती है। इन्हीं कारणों से हमने उनके अनुरोध को माना और दिलजीत के साथ उनके काम को मंजूरी दे दी।"

'बॉर्डर 2' कब रिलीज होगी?

'बॉर्डर 2' 1997 में रिलीज हुई 'बॉर्डर' की सीक्वल है। पहले पार्ट को जे.पी दत्ता ने डायरेक्ट किया था और दूसरे पार्ट के निर्देशक अनुराग सिंह है। फिल्म में सनी देओल, वरुण धवन, अहान शेट्टी और दिलजीत दोसांझ जैसे कलाकारों की अहम् भूमिका है। यह फिल्म 23 जनवरी 2026 को रिलीज होगी।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

कितनी है Dhurandhar के इन 7 स्टार्स की उम्र, कौन सबसे बड़ा और कौन छोटा, जानें
पलाश और स्मृति मंधाना की क्यों टली शादी, Palak Muchhal ने तोड़ी चुप्पी