
बॉलीवुड के फेमस सिंगर अमाल मलिक ने कार्तिक आर्यन को लेकर चौंकाने वाला दावा किया है। उनकी मानें तो बड़े-बड़े प्रोड्यूसर, डायरेक्टर्स और एक्टर्स कार्तिक को सुशांत सिंह राजपूत की तरह निशाना बना रहे हैं और उन्होंने हटाने में लगे हुए हैं। सुशांत सिंह राजपूत बॉलीवुड के उभरते सितारे थे। उन्होंने 'एमएस धोनी : द अनटोल्ड स्टोरी' और 'छिछोरे' जैसी फिल्मों से अपनी अमिट छाप छोड़ी। लेकिन 14 जून 2020 को 34 साल की उम्र में उन्होंने ख़ुदकुशी कर ली। ऐसा दावा किया जाता है कि बॉलीवुड में उन्हें साइडलाइन किया जाना लगा था। इसके चलते वे डिप्रेशन में थे।
अमाल मलिक ने मिर्ची प्लस से बातचीत में कहा, "सुशांत सिंह राजपूत हैंडल नहीं कर पाया। कुछ लोग दावा करते हैं कि हत्या हुई, कुछ ख़ुदकुशी बताते हैं। लेकिन आदमी तो चला गया ना। इस इंडस्ट्री ने ही कुछ किया है उनके माइंड (दिमाग) पर या सोल (आत्मा) पर। लोगों ने उनको डी-मोरलाइज किया। इंडस्ट्री ऐसी जगह है। और जब वो बात खुलकर आयी, कॉमन पब्लिक का सेंटिमेंट बॉलीवुड के अगैन्ट्स हो गया। पब्लिकली कभी इंडस्ट्री की बैंड नहीं बजी, जितनी सुशांत की डेथ के बाद बजी। सब कुछ छीन लिया और वो डिजर्विंग भी था। वे यह गिरावट देखने के लायक ही हैं। अच्छे आदमी के साथ गलत हुआ।"
अमाल मलिक ने बातचीत में यह दावा भी किया कि प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से ऐसा ही कुछ कार्तिक आर्यन के साथ हो रहा है। उन्हें भी वैसी ही चुनौतियों का सामना करना पड़ा। लेकिन अपने पैरेंट्स के सपोर्ट और मार्गदर्शन की वजह से वे मुस्कराते हुए इससे बाहर आ गए। बकौल अमाल, "वे (कार्तिक आर्यन) भी एक न्यूकमर हैं। उन्होंने अपना काम किया। उसको भी 100 लोग हटाने की फिराक में हैं। पावरप्ले करते हैं बड़े-बड़े प्रोड्यूसर्स, डायरेक्टर्स, एक्टर्स।"
अमाल ने इस बातचीत में यह दावा भी किया कि राजेश खन्ना, अमिताभ बच्चन, शाहरुख़ खान, सलमान खान और अक्षय कुमार जैसे सितारों से जुड़ी चमक फीकी पड़ गई है और सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद दर्शकों का सिनेमा के जादू पर से यकीन उठ गया है। लोगों को फिल्म इंडस्ट्री अब भयानक जगह लगने लगी है। बकौल अमाल मलिक, "आज किसी भी स्टार की फिल्म तक नहीं चलेगी, जब तक अच्छा नैरेटिव या रिलेटेबल सब्जेक्ट नहीं होगा। ये एक सेंटिमेंट आ गया है। कोई बॉलीवुड गाना भी नहीं सुनता। जैसे 'वे हत्यारे हैं।' ऐसे बोलते हैं लोग।"
35 साल अमाल मलिक म्यूजिक डायरेक्टर, कंपोजर और सिंगर हैं। वे दिग्गज म्यूजिक डायरेक्टर सरदार मलिक के पोते और डब्बू मलिक के बड़े बेटे हैं। अरमान मलिक उनके भाई और अन्नू मलिक उनके चाचा हैं। अमाल मलिक ने 'जय हो', 'एक पहेली लीला', 'हेट स्टोरी 3', 'सनम रे' और 'बच्चन पांडे' जैसी फिल्मों में गाने कंपोज किए हैं।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।