इस चीज की वजह से अनुराग कश्यप को हो गई है बॉलीवुड से नफरत, मुंबई छोड़ने का ऐलान!

Published : Jan 01, 2025, 07:58 PM IST
Anurag Kashyap

सार

फिल्मकार अनुराग कश्यप ने बॉलीवुड पर निशाना साधा और मुंबई छोड़ने का फैसला किया। उन्होंने दक्षिण भारतीय फिल्मों की तारीफ करते हुए बॉलीवुड की 'पुष्पा' जैसी फिल्में बनाने में असमर्थता पर सवाल उठाए।

एंटरटेनमेंट डेस्क. पॉपुलर फिल्ममेकर अनुराग कश्यप ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान बॉलीवुड से अपनी नाराजगी जाहिर की और यहां के लोगों पर कई आरोप लगाए। इसके साथ ही उन्होंने खुलासा किया कि वो बहुत जल्द मुंबई छोड़ने वाले हैं।

इस वजह से अनुराग कश्यप को आया गुस्सा

अनुराग कश्यप ने कहा, 'मैं उनसे (दक्षिण फिल्म निर्माताओं) ईर्ष्या करता हूं। अब मेरे लिए बाहर जाकर एक्सपेरिमेंट करना मुश्किल हो गया है क्योंकि आपको इसकी कीमत चुकानी पड़ती है। शुरुआत से ही मेरे मेकर्स प्रॉफिट और मार्जिन के बारे में सोचते हैं। फिल्म शुरू होने से पहले, ये बात बन जाती है कि इसे कैसे बेचा जाए। मैं कहता हूं कि आप फिल्म नहीं बनाना चाहते? तो मत बनाइए। इस वजह से मैं अब फिल्में नहीं बना सकता। इसलिए मैं अगले साल मुंबई से बाहर जाना चाहता हूं। मैं साउथ जा रहा हूं। नहीं तो मैं बूढ़ा होकर मर जाऊंगा। मैं अपनी ही इंडस्ट्री से बहुत निराश और हताश हूं। मुझे इसकी मानसिकता से घिन हो गई है। मानसिकता ये है कि जो पहले से ही काम कर चुका है उसे दोबारा बनाया जाए। वे कुछ भी नया करने की कोशिश नहीं कर रहे हैं।'

बॉलीवुड नहीं बना सकता 'पुष्पा' जैसी फिल्में

अनुराग ने कहा कि बॉलीवुड 'पुष्पा' जैसी पैसा कमाने वाली फिल्म भी नहीं बना सकता। अनुराग ने कहा, 'वो नहीं बना सकते क्योंकि उनके पास फिल्म बनाने के लिए दिमाग नहीं है। वो नहीं समझते कि फिल्म बनाना क्या होता है। पुष्पा को सुकुमार बनाते हैं। यदि आप दक्षिण में जाते हैं, तो वो एक फिल्म निर्माता में इन्वेस्ट करते हैं और उन्हें फिल्म बनाने के लिए सशक्त बनाते हैं। फिल्म निर्माताओं को सशक्त बनाने वाले सबसे अच्छे दिमागों में से एक राणा दग्गुबाती के पिता सुरेश बाबू हैं। उन्होंने कई पहली बार फिल्म बनाने वालों को मौका दिया है। वह बहुत समझदारी से बात करते हैं, लेकिन मुझे नहीं पता कि हिंदी इंडस्ट्री में लोग उनकी बात क्यों नहीं सुनते।'

और पढ़ें..

'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' की छोटी सोनू ने की शादी, देखें WEDDING VIDEOS

PREV

Recommended Stories

कितनी है Dhurandhar के इन 7 स्टार्स की उम्र, कौन सबसे बड़ा और कौन छोटा, जानें
पलाश और स्मृति मंधाना की क्यों टली शादी, Palak Muchhal ने तोड़ी चुप्पी