इस वजह से बहन आइरा की शादी में पूरे समय बाहर रहे जुनैद खान

Published : Jan 24, 2025, 06:15 PM IST
ira

सार

आमिर खान के बेटे जुनैद खान ने बताया कि उन्हें भीड़-भाड़ पसंद नहीं, इसलिए बहन आयरा की शादी में भी ज्यादातर समय बाहर रहे। फिल्म 'लवयापा' के प्रमोशन के दौरान किया ये खुलासा।

एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड एक्टर आमिर खान के बेटे जुनैद खान इस समय अपनी रोमांटिक कॉमेडी फिल्म 'लवयापा' के प्रमोशन में बिजी हैं। इस बीच एक इंटरव्यू में जुनैद ने खुलासा किया कि उन्हें ज्यादा भीड़-भाड़ पसंद नहीं है। साथ ही उन्होंने यह भी खुलासा किया कि वो अपनी बहन आयरा खान की शादी के दौरान भी ज्यादातर समय बाहर ही थे।

Jaat से तबाही मचाएंगे सनी देओल, बताई रिलीज डेट, इन 2 साउथ स्टार्स से लेंगे पंगा

जुनैद खान का खुलासा

जुनैद खान ने कहा, 'मेरी बहन की शादी के बाद, यहां तक कि मेरे पापा भी कहते थे कि अगर तुम शादी करने की सोच रहे हो तो भाग जाओ और शादी कर लो।' जुनैद ने कहा कि उन्हें बहन आइरा की शादी के लिए कोई काम नहीं दिया गया क्योंकि उनके परिवार को लगा कि वो निकम्मा हैं। इस बारे में आगे बात करते हुए जुनैद ने कहा, 'आइरा अच्छे से जानती थी कि जुनैद से किसी को कोई उम्मीद नहीं रखनी चाहिए, वो इन सब चीजों में बहुत बेकार है। इसलिए किसी ने मुझसे किसी भी चीज की सलाह नहीं ली। मुझे बस तारीख और समय बताया दिया गया और बस वहां पहुंचने के लिए कहा गया। वो ऐसे सेलिब्रेशन में मुझे शामिल करने की बहुत कोशिश करते हैं, लेकिन मैं बहुत बेकार हूं। मुझे पार्टियां पसंद नहीं और इसलिए बाहर रहना पसंद करता हूं। यहां तक कि आइरा की शादी में भी, मैं ज्यादातर समय बाहर ही था।'

Sky Force के डिस्क्लेमर पढ़ आप पकड़ लेंगे माथा, पूछेंगे- अरे! कहना क्या चाहते हो?

जुनैद का वर्कफ्रंट

आपको बता दें जुनैद खान ने नेटफ्लिक्स की फिल्म महाराज से एक्टिंग डेब्यू किया है। वहीं अब वो जल्द ही रोमांटिक कॉमेडी फिल्म 'लवयापा' में नजर आने वाले हैं। इसमें उनके सात खुशी कपूर भी लीड रोल में दिखाई देंगी। यह फिल्म 7 फरवरी 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म में किकू शारदा भी सपोर्टिंग रोल में हैं, जो इस दिल को छू लेने वाली रोमांटिक कॉमेडी में हास्य का तड़का लगाते हैं।

और पढ़ें..

अक्षय कुमार ने बेचा मुंबई का आलीशान घर, जानें कितने में हुई डील?

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

Border vs Border2: 'बॉर्डर' से 23 गुना ज्यादा बजट में बनी बॉर्डर 2, जानें दोनों फिल्मों के चौंकाने वाले आंकड़े
Border 2 के बाद बनेगी बॉर्डर 3, सनी देओल की फिल्म पर आया सबसे बड़ा अपडेट