अक्षय कुमार ने बेचा मुंबई का आलीशान घर, जानें कितने में हुई डील?

अक्षय कुमार ने मुंबई के बोरीवली स्थित अपना लग्जरी अपार्टमेंट बेच दिया है। इस डील से उन्होंने काफी मुनाफा कमाया है। जानिए उन्होंने कितने में खरीदा था और कितने में बेचा।

एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार इस समय अपनी अपकमिंग फिल्म 'स्काई फोर्स' की सक्सेस को एंजॉय कर रहे हैं। इस बीच खबर आ रही है कि फिल्म के रिलीज होते ही अक्षय कुमार ने खूब पैसा कमा लिया है। यह पैसा उन्होंने किसी फिल्म से नहीं बल्कि मुंबई में अपना एक लग्जरी अपार्टमेंट बेचकर कमाया है। जानकारी के मुताबिक अक्षय ने मुंबई के बोरीवली में स्थित अपना अपार्टमेंट 21 जनवरी, 2025 को बेच दिया।

अक्षय कुमार को हुआ इतना फायदा

Latest Videos

अक्षय कुमार द्वारा बेची गई प्रॉपर्टी स्काई सिटी अपार्टमेंट में स्थित है, जिसे ओबेरॉय रियल्टी द्वारा डेवलप किया गया है और यह 25 एकड़ में फैला हुआ है। इस प्रॉपर्टी को बेचकर अक्षय कुमार ने कुछ ही वर्षों में लगभग 80 प्रतिशत प्रॉफिट कमाया है। स्क्वायर यार्ड्स ने कहा, 'अक्षय कुमार ने इस फ्लैट को नवंबर 2017 में 2.38 करोड़ रुपए में खरीदा था। वहीं अब 2025 में उन्होंने इसे 4.25 करोड़ रुपए में बेचा है।' आपको बता दें यह अपार्टमेंट 1,073 स्क्वायर फुट (99.71 वर्ग मीटर) के एरिया में फैला हुआ है। यह 3 बीएचके में बना डुप्लेक्स अपार्टमेंट है। इसमें दो पार्किंग स्लॉट हैं।

राजपाल यादव के पिता नौरंग का निधन ! इस देश में शूटिंग कर रहे थे एक्टर

अक्षय कुमार का वर्कफ्रंट

अक्षय कुमार की 2025 की पहली फिल्म 'स्काई फोर्स' 24 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। यह फिल्म लोगों को खूब पसंद आ रही है। इस फिल्म के जरिए वीर पहारिया ने बॉलीवुड डेब्यू किया है। वहीं इस फिल्म में अक्षय और वीर के अलावा सारा अली खान, निमरत कौर और शरद केलकर भी अहम भूमिका में हैं। यह फिल्म 1965 में पाकिस्तान के सरगोधा एयरबेस पर भारत द्वारा किए गए जवाबी हमले पर बेस्ड है। इसके अलावा अक्षय के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स की बात करें तो वो 'हाउसफुल 5', 'जॉली एलएलबी 3' और 'भूत बांग्ला' जैसी कई फिल्में भी रिलीज के लिए तैयार हैं।

और पढ़ें..

Sky Force के डिस्क्लेमर पढ़ आप पकड़ लेंगे माथा, पूछेंगे- अरे! कहना क्या चाहते हो?

Share this article
click me!

Latest Videos

'अब रेल हादसों में आई कमी' Rajya Sabha में Rail Accident पर बोले मंत्री Ashwini Vaishnaw
'साम्प्रदायिकता की चिंगारी फैला रही है बीजेपी' नागपुर हिंसा को लेकर बोले सुरेन्द्र राजपूत
Lok Sabha में PM Modi बोले- संकल्पों की सिद्धि का मजबूत माध्यम बनेगा महाकुंभ से निकला अमृत
Nagpur Violence: 'BJP कहती है औरंगजेब-औरंगजेब और जनता कह रही कट गयी जेब-कट गयी जेब'- संजय सिंह
'अब जेल से ही देखेंगे चांद' Nagpur Violence पर T Raja Singh बोले- उखड़कर रहेगी औरंगजेब की कब्र