अक्षय कुमार ने बेचा मुंबई का आलीशान घर, जानें कितने में हुई डील?

Published : Jan 24, 2025, 04:26 PM IST
Akshay Kumar

सार

अक्षय कुमार ने मुंबई के बोरीवली स्थित अपना लग्जरी अपार्टमेंट बेच दिया है। इस डील से उन्होंने काफी मुनाफा कमाया है। जानिए उन्होंने कितने में खरीदा था और कितने में बेचा।

एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार इस समय अपनी अपकमिंग फिल्म 'स्काई फोर्स' की सक्सेस को एंजॉय कर रहे हैं। इस बीच खबर आ रही है कि फिल्म के रिलीज होते ही अक्षय कुमार ने खूब पैसा कमा लिया है। यह पैसा उन्होंने किसी फिल्म से नहीं बल्कि मुंबई में अपना एक लग्जरी अपार्टमेंट बेचकर कमाया है। जानकारी के मुताबिक अक्षय ने मुंबई के बोरीवली में स्थित अपना अपार्टमेंट 21 जनवरी, 2025 को बेच दिया।

अक्षय कुमार को हुआ इतना फायदा

अक्षय कुमार द्वारा बेची गई प्रॉपर्टी स्काई सिटी अपार्टमेंट में स्थित है, जिसे ओबेरॉय रियल्टी द्वारा डेवलप किया गया है और यह 25 एकड़ में फैला हुआ है। इस प्रॉपर्टी को बेचकर अक्षय कुमार ने कुछ ही वर्षों में लगभग 80 प्रतिशत प्रॉफिट कमाया है। स्क्वायर यार्ड्स ने कहा, 'अक्षय कुमार ने इस फ्लैट को नवंबर 2017 में 2.38 करोड़ रुपए में खरीदा था। वहीं अब 2025 में उन्होंने इसे 4.25 करोड़ रुपए में बेचा है।' आपको बता दें यह अपार्टमेंट 1,073 स्क्वायर फुट (99.71 वर्ग मीटर) के एरिया में फैला हुआ है। यह 3 बीएचके में बना डुप्लेक्स अपार्टमेंट है। इसमें दो पार्किंग स्लॉट हैं।

राजपाल यादव के पिता नौरंग का निधन ! इस देश में शूटिंग कर रहे थे एक्टर

अक्षय कुमार का वर्कफ्रंट

अक्षय कुमार की 2025 की पहली फिल्म 'स्काई फोर्स' 24 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। यह फिल्म लोगों को खूब पसंद आ रही है। इस फिल्म के जरिए वीर पहारिया ने बॉलीवुड डेब्यू किया है। वहीं इस फिल्म में अक्षय और वीर के अलावा सारा अली खान, निमरत कौर और शरद केलकर भी अहम भूमिका में हैं। यह फिल्म 1965 में पाकिस्तान के सरगोधा एयरबेस पर भारत द्वारा किए गए जवाबी हमले पर बेस्ड है। इसके अलावा अक्षय के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स की बात करें तो वो 'हाउसफुल 5', 'जॉली एलएलबी 3' और 'भूत बांग्ला' जैसी कई फिल्में भी रिलीज के लिए तैयार हैं।

और पढ़ें..

Sky Force के डिस्क्लेमर पढ़ आप पकड़ लेंगे माथा, पूछेंगे- अरे! कहना क्या चाहते हो?

PREV

Recommended Stories

कितनी है Dhurandhar के इन 7 स्टार्स की उम्र, कौन सबसे बड़ा और कौन छोटा, जानें
पलाश और स्मृति मंधाना की क्यों टली शादी, Palak Muchhal ने तोड़ी चुप्पी