कौन है वो लोग, जो बचपन में करते थे शाहिद कपूर को परेशान?

Published : Jan 25, 2025, 10:49 AM ISTUpdated : Jan 25, 2025, 10:50 AM IST
Shahid Kapoor

सार

शाहिद कपूर ने बचपन में पिता पंकज कपूर से दूर रहने के दर्द और स्कूल में बच्चों द्वारा चिढ़ाए जाने का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि कैसे माता-पिता के अलग होने से उनके दिल में खालीपन रह गया था।

एंटरटेनमेंट डेस्क. शाहिद कपूर इस समय अपनी अपकमिंग फिल्म 'देवा' की वजह से चर्चा में हैं। इस बीच हाल ही में उन्होंने एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि बचपन में उन्हें कई लोग बुली करते थे। इसके साथ ही उन्होंने बचपन में अपने पिता पंकज कपूर से दूर रहने के बारे में भी बात की और कई शॉकिंग खुलासे किए।

राजपाल यादव का सबसे इमोशनल पोस्ट, कहा- ‘रियल लाइफ फाइटर खो दिया’

शाहिद कपूर के दिल में इस वजह से रह गया था खालीपन

शाहिद कपूर ने बताया, 'जब पापा हमें छोड़कर चले गए तो मैं मां के साथ रहता था। उनके जाने से दिल में एक खालीपन रह गया था। उस समय मैं 3 साल का था और दिल्ली में रहा करता था। उन दिनों पापा साल में सिर्फ एक बार मुंबई से मुझसे मिलने आते थे। पेरेंट्स आपके दो पैरों की तरह होते हैं। उनमें से एक ना हो तो आप खुद को बैलेंस नहीं कर पाते।'

पत्नी संग Liplock, लेकिन लोगों को इससे भी ज्यादा खटकी वरुण धवन की वो बात!

शाहिद कपूर का खुलासा

शाहिद ने इसके बाद खुलासा किया कि उन दिनों स्कूल के बच्चे उन्हें चिढ़ाते थे। शाहिद ने इस बारे में बात करते हुए कहा, 'बचपन में कई सेलेब्स थे, जो मुझे मेरे माता-पिता के अलग होने का एहसास करवाते रहते थे। वो बच्चे नहीं जानते कि वो क्या कर रहे हैं। मैं जब बाकी बच्चों को उनके पिता के साथ देखता था, तो मुझे बहुत खराब लगता था। यहां तक कि उस समय मुझे लगता था कि मेरी लाइफ खराब हो गई है। एक बच्चे के रूप में मेरी सबसे मजबूत याद मेरे नानाजी के साथ है।' आपको बता दें पंकज कपूर और नीलिमा अजीम का तलाक साल 1984 में हुआ था। फिर शादी के 9 साल बाद कपल का तलाक हो गया। इस शादी से कपल का एक बेटा है, जिसका नाम शाहिद कपूर है। तलाक होने के बाद नीलिमा ने शाहिद की परवरिश अकेले ही की।

और पढ़ें..

वो एक्टर, जिसके पास नहीं होते थे कपड़े खरीदने तक के पैसे, आज है 300 Cr का मालिक

PREV

Recommended Stories

Dhurandhar की धुआंधार कमाई जारी, रणवीर सिंह की फिल्म ने लगाई लंबी छलांग
Dhurandhar कर रही पाकिस्तान की इमेज खराब, असलम की बेगम करेंगी केस?