इंडस्ट्री छोड़कर OSHO के आश्रम क्यों जाना चाहती थीं रेखा?

रेखा और अमिताभ बच्चन की प्रेम कहानी बॉलीवुड के गलियारों में हमेशा चर्चा का विषय रही है। जानिए कैसे अमिताभ से अलग होने के बाद रेखा ने मुकेश अग्रवाल से शादी की और कैसे उनका जीवन एक बार फिर से अकेलापन में डूब गया।

एंटरटेनमेंट डेस्क. रेखा ने बॉलीवुड इंडस्ट्री में खुद के दम पर अपनी खास पहचान बनाई है। रेखा का जन्म 10 अक्टूबर 1954 को हुआ था। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत महज 4 साल की उम्र ले कर दी थी। इसके बाद वो 14 साल की उम्र से लीड एक्ट्रेस के रूप में दिखाई देने लगीं। इस दौरान रेखा का नाम कई सेलेब्स से जुड़ा, जैसे किरण कुमार, विनोद मेहरा, जितेंद्र, अक्षय कुमार आदि। हालांकि, सबसे ज्यादा सुर्खियों में उनका और अमिताभ बच्चन का रिश्ता रहा।

ऐसे अधूरी रह गई रेखा की लव स्टोरी

Latest Videos

रेखा की अमिताभ से फिल्म 'दो अंजाने' के सेट पर मुलाकात हुई। इस दौरान फिल्म की शूटिंग के समय ही उन्हें प्यार हो गया। हालांकि, इस दौरान अमिताभ शादीशुदा थे। वहीं जब यह बात जया को पता चली, तो उन्होंने जया से कहा कि वो अमित को कभी नहीं छोड़ेंगी। उनकी यह बात सुनकर रेखा ने अमिताभ को हमेशा-हमेशा के लिए छोड़ दिया।

जब रेखा और अमिताभ के अलग होने की बात सामने आई, तो यह मीडिया में गॉसिप बन कर आने लगी। वहीं रेखा भी धीरे-धीरे अकेली पड़ने लगीं। ऐसे में उन्होंने 1990 में दिल्ली बेस्ड बिजनेसमैन मुकेश अग्रवाल से शादी कर ली। हालांकि, शादी के 3 महीने बाद मुकेश ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस वजह से रेखा एक बार फिर से अकेली पड़ गईं।

इस वजह से फिल्मों से ब्रेक लेना चाहती थीं रेखा

इसके बाद अमिताभ का नाम परवीन बाबी से जुड़ने लगा। इन खबरों को सुनने के बाद रेखा बुरी तरह टूट गईं और अचानक अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में मीडिया से बात करने लगीं। इस दौरान उन्होंने अमिताभ और अपने रिश्ते के बारे में भी उनसे खुलकर बात की। उसी समय पॉपुलर एक्टर विनोद खन्ना आध्यात्मिक गुरु रजनीश यानी ओशो (जिन्हें सेक्स गुरू भी कहा जाता था) के आश्रम में चले गए थे। ऐसे में एक इंटरव्यू में रेखा ने भी कहा था कि वो अपनी लाइफ में काफी परेशान हैं और वो फिल्मों से 6 महीने का ब्रेक लेकर रजनीश के आश्रम जाकर रहना चाहती हैं। हालांकि, रेखा अपने वर्क कमिटमेंट्स की वजह से ऐसा नहीं कर पाईं।

और पढ़ें..

Bigg Boss के इस कंटेस्टेंट का 8 साल की उम्र में ऐसे हुआ था RAPE

Share this article
click me!

Latest Videos

चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दलित कार्ड, लॉन्च की अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना
कुवैत में भारतीय कामगारों से मिले पीएम मोदी, साथ किया नाश्ता, देखें Photos । PM Modi Kuwait Visit
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
कुवैत के लिए रवाना हुए मोदी, 43 साल के बाद पहली बार यहां जा रहे भारतीय PM