एंटरटेनमेंट डेस्क. फिल्म इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेसेस में एक गुजरे जमाने की रेखा का 10 अक्टूबर को जन्मदिन है। उनका जन्म 1954 को चेन्नई में हुआ था। वैसे, कम ही लोग जानते हैं कि रेखा हीरोइन नहीं बनना चाहती थी, लेकिन उनकी मां ने उन्हें मार-मारकर एक्ट्रेस बनाया। उन्होंने 1958 में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। वे पिछले 56 साल से फिल्म इंडस्ट्री एक्टिव हैं। हालांकि, बीते 10 सालों में उन्होंने किसी भी फिल्म में काम नहीं किया। फिर भी रिपोर्ट्स की मानें तो रेखा के पास करोड़ों की प्रॉपर्टी, बंगला, गाड़ियां और जमीन-जायदाद हैं।
कितनी संपत्ति है रेखा के पास
पिछले 10 साल से फिल्मों से दूर रेखा के पास करोड़ों की प्रॉपर्टी है। रिपोर्ट्स की मानें तो उनके पास करीब 332 करोड़ की संपत्ति है। वे मुंबई में बांद्रा में रहतीं हैं। यहां उनका एक आलीशान बंगला है, जिसकी कीमत 100 करोड़ बताई जाती है। रेखा के इस महल जैसे दिखने वाले बंगले का नाम बसेरा है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो रेखा की मुंबई के अलावा साउथ इंडिया में भी करोड़ों की प्रॉपर्टी हैं।
रेखा की लाइफस्टाइल
रेखा की लाइफस्टाइल की बात करें तो वे महारानियों की जिंदगी बरस करतीं हैं। रेखा को महंगी ज्वैलरी और डिजाइनर साड़ियों का बहुत शौक है। उनकी अलमारी में हजारों-लाखों की कीमत की कांजीवरम से लेकर सिल्क की डिजाइनर साड़ियां हैं। बात उनके कार कलेक्शन की करें तो रेखा के पास कई महंगी और लग्जरी गाड़ियां हैं। उनके पास रोल्स रॉयस घोस्ट है, जिसकी कीमत 6.01 करोड़ रुपए है। इसके अलावा रेखा के पास ऑडी ए8 है, जिसकी कीमत 1.63 करोड़। उनके पास बीएमडब्ल्यू आई7 इलेक्ट्रिक कार है, जिसकी कीमत 2.03 करोड़ है। उनके पास 2.17 करोड़ की मर्सिडीज बेंज एस क्लास और एक होंडा सिटी भी है।
180 फिल्मों में किया रेखा ने काम
आपको बता दें कि सदाबहार एक्ट्रेस रेखा ने अपने करियर में करीब 180 फिल्मों में काम किया है। उन्हें एक नेशनल अवॉर्ड और 4 फिल्मफेयर अवॉर्ड मिल चुके हैं। बता दें कि रेखा ने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट फिल्मों में काम शुरू किया था। साउथ की फिल्मों में काम करने के बाद 70 के दशक में रेखा ने हिंदी फिल्मों में काम शुरू किया। उनकी पहली हिंदी फिल्म सावन भादो थी, जो 1970 में आई थी। इस फिल्म में उनके हीरो नवीन निश्चल थे। रेखा ने नागिन, खूबसूरत, सुहाग, राम बलराम, मिस्टर नटवरलाल, जुदाई, जाल, उमराव जान, खून भरी मांग, खिलाड़ियों का खिलाड़ी, कोई मिल गया, कृष सहित कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया। वे आखिरी बार 2014 में आई फिल्म सुपर नानी में नजर आईं थी।
ये भी पढ़ें...
इस वीक बचे दिनों में OTT पर देखें 6 धांसू फिल्म-वेब सीरीज, 2 तो अक्षय कुमार की
हनीमून पर पकड़ा गया था शाहरुख खान का कौन सा झूठ? फिर जो गौरी ने किया वो...