फायरिंग के बाद भी इस कारण से सलमान खान नहीं छोड़ना चाहते हैं अपना 1BHK का गैलेक्सी अपार्टमेंट

Published : Apr 16, 2024, 06:31 PM ISTUpdated : Apr 16, 2024, 06:32 PM IST
Salman khan death threat

सार

फायरिंग के बाद भी सलमान खान अपना 1BHK का गैलेक्सी अपार्टमेंट नहीं छोड़ना चाहते हैं। ऐसे में आइए जानते हैं कि इसकी वजह क्या है। 

एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड एक्टर सलमान खान के घर पर 14 अप्रैल की सुबह करीब 5 बजे 2 बाइक सवार आए और उन्होंने 3 राउंड फायरिंग की। हालांकि, इस घटना में किसी को भी चोट नहीं आई। इस घटना से सभी डरे हुए हैं, क्योंकि मुंबई के पॉश इलाके बांद्रा में ऐसी घटना का होना सबको डरा देने वाला है। ऐसे में सबके मन में एक ही सवाल है कि इतनी असुरक्षा के बावजूद सलमान खान अपने 1 BHK के गैलेक्सी अपार्टमेंट को क्यों नहीं छोड़ना चाहते हैं।

जानिए सलमान खान क्यों नहीं छोड़ना चाहते हैं गैलेक्सी अपार्टमेंट?

हालांकि, सलमान खान ने इसके पीछे की वजह खुद बताई थी। सलमान खान ने एक इंटरव्यू में कहा था कि गैलेक्सी अपार्टमेंट में उनका बचपन बीता है। वहीं वहां पर उनके पेरेंट्स भी रहते हैं। सलमान खान ने बात करते हुए कहा था, 'किसी भी बड़े और लग्जरी बंगले से ज्यादा मुझे अपने बांद्रा वाले घर में रहने में अच्छा लगता है, क्योंकि मेरे ऊपर वाले फ्लैट में मेरे पेरेंट्स रहते हैं। पूरी बिल्डिंग एक बड़े परिवार की तरह है। जब हम छोटे थे, तो सभी बच्चे गार्डन में एक साथ खेलते थे और कई बार वहीं सो भी जाते थे। उस वक्त कोई भी घर अलग नहीं था, सारे घर को अपने घर की तरह मानते थे, क्योंकि खाना खाने हम किसी भी घर में चले जाते थे। मैं अभी भी उस फ्लैट में रहता हूं, क्योंकि मेरी उस घर से अनगिनत यादें जुड़ी हुई हैं।'

क्या हो पूरा मामला?

बता दें कि 14 अप्रैल को सलमान के घर के बाहर करीब तीन राउंड गोलियां चली थीं। इसके तुरंत बाद मुंबई पुलिस एक्शन में आ गई। वहीं महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे ने भी सलमान को फोन किया और उनकी सुरक्षा सुनिश्चित की। इस साथ ही मुंबई स्थित नेता बाबा सिद्दीकी सहित कई अन्य सेलेब्स भी उनके घर गए। फिर गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई ने घटना की जिम्मेदारी ली। लॉरेंस पहले भी सलमान को कई बार धमकियां दे चुके हैं। गैंगस्टर ने दावा किया है कि वो सलमान से काले हिरण की हत्या का बदला लेना चाहता है।

और पढ़ें..

'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' की सोनू उर्फ पलक सिधवानी ने खुद को दिया खास गिफ्ट, खरीदी लग्जरी कार

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

Dhurandhar ने अमेरिका में रच दिया इतिहास, इन फिल्मों का तोड़ डाला रिकॉर्ड
Nupur Sanon-Stebin Ben Reception: सितारों से सजी महफिल, 7 PHOTOS में देखें कौन-कौन पहुंचा