बॉलीवुड से साउथ तक जिस फिल्म के रीमेक की होड़ लगी, वह बंगाली फिल्म है 'साहब'। 1981 में यह फिल्म रिलीज हुई, जिसका निर्देशन बिजॉय बोस ने किया था। इस हिट फिल्म में तापस पॉल, उत्पल दत्त, माधवी मुखर्जी और महुआ रॉय चौधरी जैसे कलाकार नज़र आए थे। इस फिल्म के देशभर में 4 रीमेक बनाए गए।