अंत में भाग्यश्री ने फोटोशूट क्लिक करने वाले कैमरा पर्सन को क्रेडिट दिया और लिखा, "कुछ कैंडिड तस्वीरें शेयर कर रही हूं, जो मेरे फोटोग्राफर प्रशांत समतानी ने क्लिक की हैं।' हालांकि, भाग्यश्री की पोस्ट में हिमालय का गाया गाना शामिल नहीं है। लेकिन बताया जा रहा है कि यह फिल्म 'सूरमा' का गीत 'इश्क दी बाजियां' था, जिसे ओरिजिनली दिलजीत दोसांझ ने आवाज दी है।