साउथ स्टार्स की इन फिल्मों के रीमेक में दिखे अजय देवगन, 8 में से टिकिट खिड़की पर इतनी हुई HIT

Published : Mar 07, 2023, 07:02 AM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क. अजय देवगन की फिल्म भोला की ट्रेलर रिलीज हो चुका है। आपको बता दें कि भोला साउथ फिल्म कैथी का हिंदी रीमेक है। वैसे, अजय इससे पहले भी साउथ की कई फिल्मों के रीमेक में काम कर चुके हैं, जानें कैसा रहा इन मूवीज का बॉक्स ऑफिस पर हाल...

PREV
18

तब्बू के साथ वाली अजय देवगन की फिल्म भोला 30 मार्च को रिलीज हो रही है। इस फिल्म के डायरेक्टर और प्रोड्यूसर अजय ही है। इस फिल्म को करीब 50 करोड़ के बजट में तैयार किया गया है। फिल्म में साउथ एक्ट्रेस अमाला पॉल का कैमियो और राय लक्ष्मी का आइटम नंबर भी देखने को मिलेगा। 

28

2004 में आई अजय देवगन की मल्टी स्टारर फिल्म युवा सुपरहिट तमिल फिल्म आयथा एझुथु का हिंदी रीमेक थी। हालांकि, ओरिजनल फिल्म को जितना पसंद किया गया उतना रिस्पॉन्स रीमेक को नहीं मिला। डायरेक्टर मणि रत्नम ने इस फिल्म 18 करोड़ में बनाया था और फिल्म ने 26 करोड़ का कारोबार किया था।

38

अजय देवगन की फिल्म इंसान 2005 में आई थी। ये फिल्म तेलुगु फिल्म खडगाम की हिंदी रीमेक थी। इस मल्टी स्टारर फिल्म को के सुभाष ने डायरेक्ट किया था। हालांकि, फिल्म फ्लॉप रही थी। 12 करोड़ के बजट वाली इस फिल्म ने 10.4 करोड़ रुपए का ही कलेक्शन किया था। 

48

2006 में आई अजय देवगन की फिल्म गोलमाल फन अनलिमिटेड मलयालम सुपरहिट फिल्म कक्काकुयिल का रीमेक थी। गोलमाल फन अनलिमिटेड को रोहित शेट्टी ने डायरेक्ट किया था। 15 करोड़ के बजट वाली इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस जमकर गदर मचाया था। फिल्म ने 46.7 करोड़ की कमाई की थी। 

58

अजय देवगन की फिल्म संडे 2008 में आई थी। आयशा टाकिया के साथ वाली ये फिल्म तेलुगु की सुपरहिट फिल्म अनुकोकुंडा ओका रोजु थी। हालांकि, अजय की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरफ्लॉप साबित हुई। डायरेक्टर रोहित शेट्टी की फिल्म ने 31.96 करोड़ का बिजनेस किया था जबकि फिल्म का बजट 22 करोड़ रुपए था। 

68

2011 में आई अजय देवगन की फिल्म सिंघम को रोहित शेट्टी ने डायरेक्ट किया था। फिल्म में अजय के साथ काजल अग्रवाल लीड रोल में थी। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी। 41 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने 157 करोड़ रुपए की कमाई की थी। ये साउथ फिल्म सिंघम का रीमेक थी। 

78

2012 में आई अजय देवगन सोनाक्षी सिन्हा की फिल्म सन ऑफ सरदार साउथ मूवी फिल्म मर्यादा रामना का रीमेक थी। इस एक्शन थ्रिलर कॉमेडी फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की थी। डायरेक्टर अश्वनी धीर और सचिन गुप्ता ने इस फिल्म को 30 करोड़ के बजट में बनाया था और इसने 150 करोड़ रुपए का बिजनेस किया था। 

88

2022 में आई मलयालम फिल्म दृश्यम 2 का हिंदी इसी नाम से किया गया। फिल्म ब्लॉकबस्टर रही। अजय देवगन की तब्बू के साथ वाली इस फिल्म को अभिषेक पाठक ने निर्देशित किया था। 50 करोड़ के बजट वाली इस फिल्म ने 345.05 करोड़ रुपए की कमाई की थी। 

ये भी पढ़ें..
Bholaa से पहले इन 3 फिल्मों की कमान संभालना जानें कितना भारी पड़ा अजय देवगन को, ऐसा रहा BOX OFFICE हाल

चुप्पी के कारण मुझे गलत आदमी कहा गया, नवाजुद्दीन सिद्दीकी का छलका दर्द, बोले- पत्नी को सिर्फ पैसा चाहिए

8 साल की उम्र में पिता ने इस एक्ट्रेस के साथ किया था गंदा काम, खुशबू सुंदर ने बचपन के खौफनाक सच को किया शेयर

Recommended Stories