- Home
- Entertainment
- Bollywood
- चुप्पी के कारण मुझे गलत आदमी कहा गया, नवाजुद्दीन सिद्दीकी का छलका दर्द, बोले- पत्नी को सिर्फ पैसा चाहिए
चुप्पी के कारण मुझे गलत आदमी कहा गया, नवाजुद्दीन सिद्दीकी का छलका दर्द, बोले- पत्नी को सिर्फ पैसा चाहिए
एंटरटेनमेंट डेस्क. नवाजुद्दीन सिद्दीकी काफी समय से अपने पारिवारिक झगड़े को लेकर सुर्खियों में बने हुए है। उनकी पत्नी आलिया सिद्दीकी ने उनपर कई इल्जाम लगाए। अब इन इल्जामों पर नवाज ने चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने कहा- मेरी चुप्पी का गलत मतलब निकाला गया।

नवाजुद्दीन सिद्दीकी की पत्नी ने उनपर उन्हें और उनके बच्चों को घर से बाहर निकालने का आरोप लगाया था। दोनों ही अपनी जिंदगी के बुरे दौर से गुजर रहे हैं। हाल ही में आलिया ने नवाज पर रेप का आरोप लगाते हुए शिकायत भी दर्ज कराई थी। अपने इंस्टाग्राम पर आलिया ने वीडियो शेयर कर दावा किया कि नवाज ने उन्हें और बच्चों को घर के अंदर आने से रोक दिया है। वीडियो में उनकी बेटी शोरा को भी रोते हुए देखा जा सकता है। अब नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने आखिरकार अपनी चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक लंबा-चौड़ा नोट शेयर किया और 6 प्वाइंट्स में लिखा कि क्या चल रहा है।
Point 1. नवाजुद्दीन सिद्दीकी लिखा था-मेरी चुप्पी के कारण मुझे हर जगह एक बुरा आदमी कहा जा रहा है। चुप रहने का कारण यह है कि ये सारा तमाशा कहीं न कहीं मेरे छोटे-छोटे बच्चे पर पड़ेगा।
Point 2. नवाज ने लिखा- सबसे पहले तो मैं और आलिया कई सालों से एक साथ नहीं रहते हैं, हम पहले से ही तलाकशुदा हैं लेकिन हमारे बीच केवल अपने बच्चों के लिए अंडरस्टैडिंग है। उन्होंने यह भी लिखा- क्या कोई जानते है, मेरे बच्चे भारत में क्यों हैं और 45 दिनों से स्कूल नहीं जा रहे हैं, जिसकी वजह से स्कूल वाले मुझे हर रोज लेटर भेज रहे हैं कि वो बहुत दिनों से एब्सेंस है। मेरे बच्चों को पिछले 45 दिनों से बंधक बना लिया गया है और दुबई में उनकी स्कूली पढ़ाई मिस हो रही है।
Point 3. नवाज ने आगे लिखा- उसने पैसे मांगने के बहाने बच्चों को यहां बुला लिया है और 4 महीने पहले दुबई छोड़ दिया था। पिछले 2 साल से मैं उन्हें तकरीबन 10 लाख रुपए हर महीने दे रहा हूं। और बच्चों के साथ दुबई शिफ्ट होने से पहले 5-7 लाख रुपए दे रहा था, जिसमें बच्चों की स्कूल फीस, मेडिकल, ट्रैवल और अन्य चीजें शामिल हैं। मैंने उनकी 3 फिल्मों को फाइनेंस भी किया, जिनकी लागत करोड़ों में थी, ताकि उनकी कमाई का जरिया शुरू हो सके क्योंकि वो मेरे बच्चों की मां हैं। मैंने उसे बच्चों के लिए लग्जरी कारें भी दी लेकिन उसने उन्हें बेच दिया और सारा पैसे खुद पर खर्च किया। मैंने अपने बच्चों के लिए मुंबई के वर्सोवा में समुद्र के सामने एक भव्य अपार्टमेंट भी खरीदा है। आलिया को उस अपार्टमेंट का को-ओनर भी बनाया गया क्योंकि मेरे बच्चे छोटे हैं। मैंने अपने बच्चों को दुबई में एक किराए का अपार्टमेंट दिया है, जहां वो भी आराम से रह रही थी। लेकिन उसे और पैसा चाहिए इसलिए उसने गलत इल्जाम लगाते हुए मेरे और मेरी मां पर केस दर्ज किया। जब उसे पैसे मिल गए तो उसने केस वापस ले लिया।
Point 4. उन्होंने आगे लिखा- जब भी मेरे बच्चे छुट्टियों में इंडिया आते है तो वह अपनी दादी के साथ ही रहते हैं। कोई उन्हें कैसे घर से बाहर निकाल सकता है। मैं खुद उस वक्त घर पर नहीं था। उसने घर से बाहर निकालने वाला वीडियो क्यों नहीं बनाया जबकि उसने बाकी सारे वीडियो लगातार बनाए।
Point 5. नवाज ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए लिखा- उसने अपने नाटक में बच्चों को भी शामिल कर लिया है। और वह ये सब मुझे ब्लैकमेल करने के लिए कर रही है। वह मेरा करियर बर्बाद करना चाहती है और अपनी अवैध मांगे पूरा करना चाहती है।
Point 6. नवाज ने अपने आखिरी प्वाइंट में लिखा- कोई भी पेरेंट्स कभी नहीं चाहेंगे कि उनके बच्चे अपनी पढ़ाई से वंचित रहे और अपना भविष्य खराब करें। पेरेंट्स हमेशा अपना बेस्ट देने का प्रयास करते हैं। आज मैं जो कुछ भी कमा रहा हूं वह मेरे दोनों बच्चों के लिए है और इसे कोई नहीं बदल सकता। मुझे शोरा और यानि से प्यार है और मैं उनकी भलाई और भविष्य को सुरक्षित करने के लिए किसी भी हद तक जा सकता हूं। मैंने अब तक सभी केस जीते हैं और मुझे न्यायपालिका पर पूरा विश्वास हैं। प्यार किसी को रोकना के लिए नहीं है, बल्कि सही दिशा में उड़ने देना चाहता है। धन्यवाद।
ये भी पढ़ें..
सालभर पहले ही गुपचुप शादी कर चुका TV की किन्नर बहू का 'पति', अब खुला राज, जानें कौन है दुल्हनिया
SRK की पठान ने 40 दिन में वर्ल्डवाइड कमाए करोड़ों, इस रकम में बन जाए अक्षय-आमिर की कई लो बजट मूवी
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।