Bhool Chuk Maaf का इन 6 फिल्मों से होगा क्लैश, BO पर मचेगा घमासान

Published : May 16, 2025, 01:26 PM IST

23 मई को बॉक्स ऑफिस पर 7 फिल्में रिलीज हो रही हैं, जिनमें 'भूल चूक माफ', 'कंपकंपी' और 'केसरी वीर' जैसी बड़ी फिल्में शामिल हैं। ऐसे में देखना खास होगा कि कौन सी फिल्म दर्शकों का दिल जीत पाती हैं।

PREV
17
भूल चूक माफ

राजकुमार राव और वामिका गब्बी की फिल्म 'भूल चूक माफ' पहले 9 मई को रिलीज होने वाली थी। इसके बाद अब यह 23 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

27
कंपकंपी

श्रेयस तलपडे और तुषार कपूर की हॉरर कॉमेडी फिल्म 'कंपकंपी' भी 23 मई को रिलीज होने वाली है।

47
टोमची

फिल्म 'टोमची' 23 मई 2025 को रिलीज होने वाली है। इसकी कहानी 6 बच्चों की पर बेस्ड है।

57
पुणे हाईवे

अमित साध की फिल्म 'पुणे हाईवे' पहले 16 मई को आने वाली थी, लेकिन फिर इसकी रिलीज टल गई और अब ये 23 मई 2025 को रिलीज होने वाली है।

67
लव करूं या शादी

फिल्म 'लव करूं या शादी' 23 मई 2025 को रिलीज होने वाली है।

77
अगर मगर किंतु परंतु

फिल्म 'अगर मगर किंतु परंतु' भी 23 मई 2025 को रिलीज होगी।

Read more Photos on

Recommended Stories