तीनों फिल्मों में से सिर्फ 'भूल चूक माफ़' पर 1 करोड़ के आंकड़े को पार करते हुए सम्मानजनक कलेक्शन कर पाई है। बाकी दोनों फ़िल्में 50 लाख की कमाई तक नहीं कर पाई हैं।
26
ट्रेड ट्रैकर वेबसाइट sacnilk.com की रिपोर्ट के मुताबिक़, प्रिंस धीमान के निर्देशन में बनी हिस्टोरिकल ड्रामा 'केसरी वीर' ने पहले दिन तकरीबन 25 लाख रुपए की कमाई की।
36
इसी वेबसाइट के मुताबिक़, हॉरर कॉमेडी 'कपकपी' की कमाई पहले दिन लगभग 29 लाख रुपए रही, जिसका निर्देशन 'अपना सपना मनी मनी' और 'यमला पगला दीवाना 2' जैसी फिल्मों के डायरेक्टर संगीत सिवान ने किया है।
अब बात करते हैं कॉमेडी ड्रामा 'भूल चूक माफ़' की। करण शर्मा के निर्देशन में बनी इस फिल्म का पहले दिन का कलेक्शन तकरीबन 6.75 करोड़ रुपए रही है।
56
'केसरी वीर' में सुनील शेट्टी के अलावा सूरज पंचोली, आकांक्षा शर्मा और विवेक ओबेरॉय की भी अहम् भूमिका है। 'कपकपी' में तुषार कपूर के साथ श्रेयस तलपड़े, सोनिया राठी और सिद्धि इदनानी जैसे कलाकार नज़र आ रहे हैं।
66
वहीं 'भूल चूक माफ़' में राजकुमार राव के साथ वामिका गब्बी, सीमा पाहवा, संजय मिश्रा, रघुवीर यादव और जाकिर हुसैन जैसे कलाकर महत्वपूर्ण रोल में दिख रहे हैं।