सौरभ शुक्ला ने शाहरुख खान के साथ बादशाह, सलमान खान के साथ 'किक' तो आमिर खान के साथ पीके में काम किया है। 'ताल', 'आरक्षण', 'गुंडे', 'नायक', 'बर्फी', 'किक', 'ओएमजी' जॉली एलएलबी, लगे रहे मुन्ना भाई जैसी कई हिट फिल्मों में काम किया है। वे अपने करियर में तकरीबन 100 से ज्यादा मूवी में काम कर चुके हैं।