War 2 की बढ़ी डिमांड, रिलीज से पहले मिला 110 करोड़ का ऑफर?
War 2 के टीजर ने तहलका मचा दिया है! ऋतिक और जूनियर NTR की फिल्म के लिए तेलुगु में 110 करोड़ की बोली लग गई है। क्या YRF ये डील कबूल करेगा?

वॉर 2 के टीजर रिलीज के बाद से ही इसे लेकर जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है। ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर के लीड रोल वाली स्पॉय थ्रिलर ने कथित तौर पर तेलुगु डिस्ट्रीब्यूटर में कॉम्पीटिशन शुरु कर दिया है। एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, वाईआरएफ फिल्म के लिए तेलुगु में 90 से 110 करोड़ रुपये के बीच की बोली लगाई गई है।
ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की वॉर 2 ने अपने टीजर रिलीज के बाद प्रशंसकों के बीच उत्साह बढ़ा दिया है।
फैंस अयान मुखर्जी की जासूसी थ्रिलर वार 2 की रिलीज डेट 14 अगस्त का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
वॉर 2 के टीजर को मिले पॉजिटिव रिस्पांस ने कथित तौर पर तेलुगु इंडस्ट्री और डिस्ट्रीब्यूशन कम्युनिटी को इस मूवी की तरफ आकर्षित किया है।
एक मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि फिल्म मेकर को कई डिस्ट्रीब्यूर से Non-refundable advance (एनआरए) प्रपोजल मिले हैं।
पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक माइथ्री मूवी मेकर्स, श्री वेंकटेश्वर क्रिएशंस, सिथारा एंटरटेनमेंट, एशियन सिनेमा और दूसरे खरीदारों और वितरकों ने वॉर 2 के मेकर को एनआरए प्रस्ताव दिया है।
टाइम्स नाऊ की खबर में सूत्रों के हवाले से कहा गया कि, "वॉर 2 के लिए बोलियां 90 करोड़ रुपये से 110 करोड़ रुपये तक पहुंच गई हैं, ये मोस्ट डिमांडिंग मूवी बन गई है।
वाईआरएफ इस समय सबसे ज्यादा रकम की बोलियां पर विचार कर रहा है। इसमें सबसे आगे asian cinema है, जिसने हिंदी और तेलुगु डब वर्जन के लिए तेलुगु राज्यों के लिए 100 करोड़ रुपये की पेशकश की है।"