
एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर इन दिनों अपनी लव लाइफ की वजह से खूब सुर्खियों में हैं। कुछ महीने पहले भूमि पेडनेकर का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वो एक मिस्ट्री मैन को किस कर रही थीं। इस वीडियो को देखकर हर कोई हैरान रह गया था और इस मिस्ट्री मैन के बारे में जानना चाह रहा था। हालांकि अब इस मिस्ट्री मैन का खुलासा हो गया है।
पकड़ी गई भूमि पेडनेकर की चोरी
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भूमि बिजनेसमैन यश कटारिया को डेट कर रही हैं। हाल ही में भूमिल को अपने बॉयफ्रेंड यश के साथ मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया। इस दौरान कपल ने पैपराजी से बचने की पूरी कोशिश की, लेकिन वो इसमें नाकामयाब रहे। अब सोशल मीडिया पर दोनों का वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वो एयरपोर्ट से बाहर निकलते हुए अपनी कार की तरफ जाते हुए दिखाई दे रहे हैं। लेकिन पैप्स को देख दोनों अपने रास्ते अलग कर लेते हैं, लेकिन पार्किंग एरिया में जाकर दोनों एक ही गाड़ी में बैठ जाते हैं। इस दौरान पैपराजी उन्हें अपने कैमरों में कैद कर लेते हैं।
बॉयफ्रेंड यश के साथ वेकेशन एंजॉय कर रही थीं भूमि पेडनेकर
इस वीडियो में भूमि ब्लैक एंड व्हाइट कैजुअल आउटफिट में नजर आ रही हैं, वहीं यश ब्लू एंड व्हाइट कूल लुक में दिखाई दे रहे हैं। भूमि कई दिनों से वेकेशन पर निकली थीं और सोशल मीडिया पर अकेले ही फोटोज शेयर कर रही थीं। इस दौरान हर कोई उनसे पूछ रहा था कि वो किसके साथ वेकेशन एंजॉय कर रही हैं। हालांकि, अब पता चला कि वो अपने बॉयफ्रेंड के साथ ट्रैवल कर रही थीं। रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि दोनों एक सीरियस रिलेशनशिप में हैं। उनकी शादी होगी या नहीं इस बारे में अभी कोई जानकारी नहीं है।
आपको बता दें 28 साल के यश पेशे से बिजनेसमैन हैं और भारत के ही रहने वाले हैं। भूमि और यश एक-दूसरे को सोशल मीडिया पर फॉलो करते हैं, हालांकि यश का अकाउंट प्राइवेट है।
और पढ़ें..
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।