
Bigg Boss 19 Controversy: 'बिग बॉस 19' के वीकेंड का वॉर एपिसोड में धमाके पर धमाके हो रहे हैं। शनिवार को जहां सलमान खान ने तान्या मित्तल को एक्सपोज किया, फरहाना भट्ट को लताड़ लगाई तो रविवार को उससे भी बड़ा धमाका कर दिया। निशाने पर रहे सीजन के पहले दिन से ही दोस्ती निभा रहे अभिषेक बजाज और अशनूर कौर। शो के होस्ट सलमान खान ने ऐसा कुछ कह डाला कि अशनूर की आंखें खुल गईं। दरअसल, शो का एक प्रोमो सामने आया है, जिसमें सलमान खुलासा कर रहे हैं कि कैसे अभिषेक बजाज अशनूर कौर का फायदा उठा रहे हैं।
'बिग बॉस 19' के स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म जियो हॉटस्टार के आधिकारिक सोशल मीडिया पेज से शो का प्रोमो जारी किया गया है। इसके कैप्शन में लिखा है, “अशनूर के सामने सलमान ने रखा सच। क्या है आखिर उनके गेम फेल होने का असली रीजन (कारण)।”
वीडियो में सलमान अभिषेक बजाज से मुखातिब होते हुए कह रहे हैं, "अभिषेक...आप तो बड़ी यूनिक पर्सनैलिटी हो भाई। इन फैक्ट अशनूर ये सिचुएशन के लिए आप ही रिस्पॉन्सिबल हो। क्योंक आप इतनी शैडो (छाया) में रही हो इनके साथ कि अभिषेक छा गया और आप दब कर रह गईं।"
यह भी पढ़ें : Bigg Boss 19: कौन है वो एक्ट्रेस, जिसके लिए शादीशुदा अभिषेक बजाज बीवी को दे रहे थे धोखा?
सलमान ने आगे तान्या मित्तल का जिक्र किया और कहा, "तान्या तो डेफिनिटली फुल फ़्लर्ट करना चाहती है भाई। तो कॉम्प्लीमेंट लेते समय इन्होने कॉम्प्लीमेंट ले लिया और बाद में उसको फ़्लर्टिंग का नाम दे दिया। यहां पर कैरेक्टर असेसिनेशन हो रहा है किसी का। हंसी की आड़ में अशनूर ये जो पूरा गेम आपका खा गए हैं ना...कहीं कुछ ज्यादा ही देर ना हो जाए।" सलमान के इतना कहते ही अशनूर को वहां से उठकर जाते देखा गया और अभिषेक बस उन्हें देखते रह गए। वीडियो देखकर तो ऐसा ही लग रहा है कि अभिषेक और अशनूर की दोस्ती ख़त्म हो गई है। लेकिन हकीकत तो पूरा एपिसोड सामने आने के बाद ही सामने आएगी।
एक हालिया एपिसोड में अभिषेक बजाज ने दावा किया था कि तान्या मित्तल अकेले में उनसे फ़्लर्ट करी हैं। तान्या यह सुनकर तमतमा गईं और उन्होंने अभिषेक को चेतावनी दी कि वे उनके बारे में ऐसी बात ना करें। सोशल मीडिया पर यह मामला छाया रहा और लोगों ने तान्या को सपोर्ट भी किया।
यह भी पढ़ें : Bigg Boss 19 से भोजपुरी एक्ट्रेस नीलम गिरी की 10 खूबसूरत PHOTOS
बता दें कि इस हफ्ते बिग बॉस के घर से बेघर होने के लिए गौरव खन्ना, अभिषेक बजाज, अशनूर कौर, फरहाना भट्ट और नीलम गिरी नॉमिनेट हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस वीकेंड डबल इविक्शन होगा और अभिषेक बजाज और नीलम गिरी घर से बेघर हो जाएंगे।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।