
Shah Rukh Khan Upcoming Film King जैसे-जैसे रिलीज की ओर बढ़ रही है, इसे लेकर लोगों का एक्साइटमेंट भी बढ़ता जा रहा है। 2 नवम्बर को जहां इस फिल्म का पहला टीजर और शाहरुख़ खान का फर्स्ट लुक जारी किया तो वहीं अब इसके बजट पर अपडेट सामने आई है। ताजा रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म पर जो रकम खर्च की जा रही है, उसने इसे देश की सबसे महंगी एक्शन फिल्म बना दिया है। खास बात यह है कि पहले से फिल्म का का जो बजट तय किया गया था, वह अब बढ़कर दोगुने से भी ज्यादा हो गया है।
बॉलीवुड हंगामा ने अपनी रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से लिखा है, "किंग की शुरुआत एक एक्शन थ्रिलर के तौर पर की गई थी, जिसमें शाहरुख़ खान का एक्सटेंडेड कैमियो था और सुजॉय घोष इसे डायरेक्ट कर रहे थे। पहले इसका बजट 150 करोड़ रुपए था। लेकिन स्क्रिप्ट में इसके बड़े और बेहतर होने की संभावना थी। जब पिक्चर में सिद्धार्थ आनंद की एंट्री हुई तो उन्होंने शाहरुख़ खान के साथ बैठकर इसे बड़े पैमाने पर बनाने का प्लान बनाया, जिसमें कभी ना देखे गए एक्शन सीक्वेंस हैं। SRK वो प्रोड्यूसर हैं, जो दर्शकों को शानदार विजुअल देना और उनका मनोरंजन करना पसंद करते हैं। उन्होंने सिद्धार्थ आनंद को खुली छूट दी और वे 350 करोड़ के बजट के साथ इस फिल्म में डायरेक्टर के तौर पर लौटे।"
यह भी पढ़ें : King Teaser: 72 सेकंड में शाहरुख़ खान के 3 धांसू डायलॉग, ताबड़तोड़ एक्शन के बीच छा गए
इसी रिपोर्ट में आगे लिखा है कि जब शाहरुख़ खान ने सिद्धार्थ आनंद के विजन को देखा तो उन्हें उनका विचार बेहद पसंद आया। सूत्रों के हवाले से रिपोर्ट में लिखा है, "किंग मेड इन इंडिया ग्लोबल फिल्म है। पश्चिमी देशों में जिस फिल्म को बनाने पर करोड़ों डॉलर खर्च हो जाते हैं, उसे सिद्धार्थ इसके पांचवें हिस्से की लागत में बनाने जा रहे हैं। इस फिल्म में 6 एक्स्ट्राऑर्डिनरी एक्शन सीक्वेंस हैं, जिन्हें परफेक्शन के साथ डिजाइन किया गया है। उनमें से तीन रियल लोकेशन पर शूट किए गए हैं। जबकि तीन को सेट पर ही शूट किया जाएगा।" बताया जा रहा है कि शाहरुख़ खान के एंट्री सीन पर काफी मोटी रकम खर्च की गई है, जो फिल्म का प्रमुख आकर्षण होगा।
यह भी पढ़ें : King Film में शाहरुख़ खान हीरो हैं या विलेन? खुद किया अपने किरदार का खुलासा
बात 'किंग' की स्टार कास्ट की करें तो इसमें शाहरुख़ खान के अलावा दीपिका पादुकोण, अभिषेक बच्चन और सुहाना खान जैसे कलाकार भी दिखाई देंगे। शाहरुख़ खान की पत्नी गौरी खान ने रेड चिलीज के बैनर तले इसे प्रोड्यूस किया है। फिल्म 2026 में थिएटर्स में आएगी। हालांकि, अभी तक फाइनल डेट का ऐलान नहीं हुआ है।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।