'चंपारण मटन' ऑस्कर की स्टूडेंट एकेडमी रेस में शामिल, बिहार की इस एक्टर का बढ़ गया कद

बिहार की बेटी फलक खान ने फिल्मी दुनिया में कमाल कर दिया है। फलक खान की शॉर्ट फिल्म 'चंपारण मटन' ऑस्कर के स्टूडेंट एकेडमी अवार्ड की दौड़ में शामिल किया गया है।

एंटरटेनमेंट डेस्क। बिहार की बेटी ने अपनी अदाकारी का लोहा मनवाया है। प्रदेश के मुजफ्फरपुर निवासी अभिनेत्री फलक खान की शॉर्ट फिल्म 'चंपारण मटन' ऑस्कर के स्टूडेंट एकेडमी अवार्ड्स की रेस में शामिल कर ली गई है। चंपारण मटन के सेमीफाइनल राउंड में पहुंचने के बाद फलक खान ने अपनी पूरी टीम को धन्यवाद दिया है।

फलक खान ने अपनी शॉर्ट फिल्म के बारे में बताया कि यह मध्यम वर्गीय परिवारों की रोजमर्रा की परेशानियों पर आधारित एक मार्मिक कहानी है। उन्होंने कहा कि इस उपलब्धि के लिए मैं पूरी टीम की आभारी हूं। यह हम सभी की कड़ी मेहनत का नतीजा है।” फिल्म का निर्देशन भारतीय फिल्म एवं टेलीविजन संस्थान से जुड़े रंजन कुमार ने किया है।

Latest Videos

ये भी पढ़ें. अजय देवगन की वजह से 'नाटू नाटू' ने जीता ऑस्कर अवॉर्ड! कैसे? यह सुपरस्टार ने खुद किया खुलासा

1700 से अधिक फिल्में नॉमिनेटड 
ऑस्कर के स्टूडेंट एकेडेमी अवार्ड्स के लिए दुनिया भर के फिल्म प्रशिक्षण संस्थानों की 1,700 से अधिक फिल्मों का नोमिनेशन किया गया था। नोमिनेटेड मूवीज में 'चम्पारण मटन' का नाम भी शामिल किया गया है। अभिनेता ने कहा कि उन्हें पूरा विश्वास और उम्मीद है कि उनकी फिल्म अवॉर्ड्स के लास्ट राउंड में भी पहुंचेगी।

ये भी पढ़ें. Shekhar Kapoor Won Award: 'व्हाट्स लव गॉट टू डू विद इट' के लिए शेखर कपूर को ब्रिटिश नेशनल अवॉर्ड, जानें और क्या है खास

लॉकडाउन में आम आदमी के हालात बताती है कहानी 
एक्टर फलक खान बताती हैं कि फिल्म की कहानी एक मध्यमवर्गीय परिवार और लॉकडाउन के दौरान उनके सामने आने वाली समस्याओं के इर्द-गिर्द घूमती है। जब कई लोगों की नौकरियां चली गईं थी तो जीवन व्यतीत करना कितना मुश्किल हो गया था। यह एक ऐसे युवक की कहानी है जो लॉकडाउन के दौरान बेरोजगार हो गया, लेकिन अपनी व्यक्तिगत परेशानियों के बावजूद उस लड़की को पाने की कोशिश करता है जिससे वह प्यार करता है। यह फिल्म रूरल बैक ड्रॉर पर बेस्ड है। ‘चंपारण मटन’ का कॉम्पटीशन ऑस्कर के स्टूडेंट एकेडमी अवॉर्ड के सेमीफाइनल राउंड में जगह बनाने वाली 16 फिल्मों से रहेगा।

Share this article
click me!

Latest Videos

दिल्ली चुनाव से पहले केजरीवाल को कोर्ट से लगा झटका, कर दिया इनकार । Arvind Kejriwal । Delhi HC
UP bypoll Election 2024: 3 सीटें जहां BJP के अपनों ने बढ़ाई टेंशन, होने जा रहा बड़ा नुकसान!
Maharashtra Election: CM पद के लिए कई दावेदार, कौन बनेगा महामुकाबले के बाद 'मुख्य' किरदार
SC on Delhi Pollution: बेहाल दिल्ली, कोर्ट ने लगाई पुलिस और सरकार को फटकार, दिए निर्देश
'मणिपुर को तबाह करने में मोदी साझेदार' कांग्रेस ने पूछा क्यों फूल रहे पीएम और अमित शाह के हाथ-पांव?