रणवीर सिंह के साथ कार में ही थिरकने लगी दीपिका पादुकोण, झुमका गिरा पर दिखाए शानदार डांस मूव्स, वायरल हुआ वीडियो

Published : Jul 30, 2023, 07:02 PM IST
Viral Video of Ranveer Singh kissing Deepika Padukone

सार

दीपिका पादुकोण ने 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' में पति रणवीर सिंह के परफॉरमेंस की जमकर तारीफ की है । वहीं दीपिका ने एक इंस्टाग्राम रील में फिल्म के एक गाने पर थिरकती दिख रही हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क : 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' ( Rocky Aur Rani Kii Prem Kahaani ) लगातार सुर्खियों में बनी हुई है । करन जौहर ( Karan Johar ) के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म को इंडस्ट्री की जमकर तारीफ मिली है। हाल ही में फिल्म के लीड एक्टर रणवीर सिंह ( Ranveer Singh ) अपनी पत्नी एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ( Deepika Padukone ) के साथ फिल्म देखने थिएटर में पहुंचे थे । इसमें दीपिका की अपनी कस्टमाइज्ड जैकेट से सबका ध्यान खींचा था । वहीं अब, एक रील के साथ, रणवीर ने फिल्म पर दीपिका के फैसले को साझा किया है!

दीपिका पादुकोण ने की रणवीर सिंह की एक्टिंग की तारीफ

रणवीर सिंह ने अपने इंस्टाग्राम पर पत्नी दीपिका पादुकोण के साथ एक फनी रील शेयर की है। दोनों ने 29 जुलाई को रॉकी और रानी की प्रेम कहानी फिल्म देखी थी । वहीं एख वायरल रील में दीपिका को 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' के गाने 'व्हाट झुमका' पर थिरकते हुए देखा जा सकता है। इसके बाद रणवीर कुछ लाइन्स बोलते हैं, रॉकी रंधावा स्टाइल वहीं दीपिका पादुकोण बस उन्हें कॉपी कर लेती हैं। वह हंसते हुए कहती है, "कोई भी आपके जैसा यह नहीं कर सकता।"

 

 

 

दीपिका ने पहनी  कस्टमाइज्ड जैकेट

'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' की पहली स्क्रीनिंग मंगलवार, 25 जुलाई को आयोजित की गई थी। इसमें दीपिका पादुकोण शामिल नहीं हुईं थीं। वहीं उन्होंने बीती रात ये फिल्म देखी । वह अपने रणवीर सिंह की सबसे बड़ी चीयरलीडर भी बन गईं, दीपिका की जैकेट पर रणवीर का नाम लिखा हुआ था । इस पर 'R' और 'S' पेंट किया गया है। वहीं दीपिका की जैकेट के पीछे रणवीर का चेहरा पेंट किया गया था ।

 

 

 

'रॉकी और रानी...' की डिटेल

करन जौहर ने 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' के जरिए तकरीबन सात साल बाद डायरेक्शन में वापसी की है । इसमें इमोशनल लव स्टोरी दर्शकों को पसंद आई है । आलिया भट्ट और रणवीर सिंह के अलावा धर्मेंद और शबाना आज़मी के काम को दर्शकों को पसंद किया है।


ये भी पढ़ें-
दबंग का विलेन छेदी सिंह हैं रियल लाइफ हीरो, सोनू सूद को ऐसे ही नहीं कहा जाता गरीबों का मसीहा

PREV

Recommended Stories

रणवीर सिंह की Dhurandhar के करोड़ों में बिके OTT राइट्स, इस प्लेटफॉर्म ने खरीदे
Dhurandhar की शूटिंग के दौरान बीमार पड़ गए थे अक्षय खन्ना, बार-बार लगानी पड़ रही थी ऑक्सीजन!