RARKPK Day 2 : रणवीर सिंह-आलिया भट्ट की फिल्म की कमाई में दूसरे दिन आया उछाल, 40 % बढ़ा कलेक्शन

Published : Jul 30, 2023, 08:10 AM IST
film rocky aur rani kii prem kahaani box office day 2 collection

सार

Rocky Aur Rani Kii Prem Kahaani Box Office Day 2. रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी के दूसरे दिन के कलेक्शन के आंकड़ें सामने आ गए हैं। फिल्म क कमाई में 40 फीसदी बढ़त्तरी देखने को मिल रही है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और रणवीर सिंह (Ranveer Singh) की फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी (Rocky Aur Rani Kii Prem Kahaani) ने पहले दिन जहां उम्मीदों से कम कमाई की थी, वहीं दूसरे दिन का कलेक्शन का आंकड़ा देख सबकी आंखें खुली की खुली रह गई हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो शुरुआती आंकड़ों के हिसाब से फिल्म की कमाई में 40 फीसदी उछाल देखने को मिल रहा है। फिल्म ने दूसरे दिन 15-17 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है। फिल्म का दो दिन का कमाई का टोटल करीब 26 से 28 करोड़ रुपए हो गया है। बता दें कि पहले दिन फिल्म ने 11.10 करोड़ का कलेक्शन किया जो कि उम्मीदों के बिल्कुल अनुरूप नहीं था।

RARKPK की रविवार को होगी अच्छी कमाई

सामने आ रही रिपोर्ट्स की मानें तो ट्रेड एनालिस्ट्स का कहना है कि फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी को रविवार को अच्छा खासा फायदा होने वाला है। कहा जा रहा है कि फिल्म रविवार को करीब 20 करोड़ का आंकड़ा छू सकती है। वहीं, फिल्म अपने पहले ओपनिंग वीकेंड पर 50 करोड़ का आंकड़ा भी पार सकती है। रणवीर सिंह, आलिया भट्ट और करन जौहर ने एक पारिवारिक मनोरंजन फिल्म तैयार की ताकि फैमिली सिनेमाघरों में एक साथ आए और मूवी का आनंद ले। बता दें कि फिल्म फैमिली एंटरटेनर फिल्म है।

7 साल बाद करन जौहर ने संभाली डायरेक्टर की कुर्सी

आपको बता दें कि करन जौहर तकरीन 7 साल डायरेक्टर की कुर्सी पर बैठे। कुछ कुछ होता है, कभी अलविदा ना कहा, कभी खुशी कभी गम जैसे फिल्में देने वाले करन एक बार फिर फैमिली ड्रामा, रोमांस के साथ कॉमेडी का तड़का लेकर आए हैं। बात रणवीर सिंह की करें तो उनकी लगातार 3 फिल्में बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही है और उन्हें एक हिट की दरकार है। वहीं, आलिया भट्ट लगातार हिट रहे रही है। 2022 में आई उनकी फिल्में गंगूबाई काठियावाड़ी, ब्रह्मास्त्र और आरआरआर सुपरहिट रही।

ये भी पढ़ें...

27 साल से गुमनाम है नीली आंखों वाली ये हसीना, 1 गलती से खत्म हुआ सबकुछ

इतना नशा किया कि 2 दिन तक सोते रहे थे संजय दत्त, नींद खुली तो उड़े होश

धनुष से प्रभास तक, जानें क्यों 8 साउथ स्टार्स ने छुपाई अपनी असल पहचान

खुलासा: गौरी से शादी करने शाहरुख खान ने जानें क्यों रखा था ये हिंदू नाम

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Articles on

Recommended Stories

Dhurandhar box office day 39: धुरंधर ने छठे सोमवार कर डाली इतनी कमाई, देखें कुल कलेक्शन
8 PHOTOS में देखें कृति सेनन की बहन की वरमाला से लेकर सात फेरों तक की झलक