'ड्रीम गर्ल' के चक्कर में पड़े अनन्या पांडे के पापा, मजेदार वीडियो संग किया ट्रेलर की रिलीज डेट का एलान

Published : Jul 29, 2023, 09:58 PM IST
Dream Girl 2 Ayushmann Khurrana

सार

अनन्या पांडे ने शनिवार को सोशल मीडिया पर एलान किया है कि उनकी आने वाली फिल्म 'ड्रीम गर्ल 2' का ट्रेलर 1 अगस्त को रिलीज होगा। उन्होंने एक प्रोमो सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जो उनके साथ चंकी पांडे पर फिल्माया गया है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. आयुष्मान खुराना स्टारर अपकमिंग फिल्म 'ड्रीम गर्ल 2' के ट्रेलर की रिलीज डेट का एलान कर दिया गया है। शनिवार को एक मजेदार प्रोमो जारी किया गया, जो फिल्म की लीड एक्ट्रेस अनन्या पांडे और उनके पिता चंकी पांडे पर फिल्माया गया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि अनन्या चंकी पांडे पर फ्रस्टेशन निकालती नजर आ रही हैं। अनन्या चंकी से कह रही हैं कि ड्रीम गर्ल के प्रमोशन में आयुष्मान खुराना पूरी लाइमलाइट बटोर रहे हैं, इसलिए उन्हें उनके प्रोडक्शन हाउस बालाजी टेलीफिल्म्स से बात करनी चाहिए। चंकी इस दौरान बालाजी को कॉल करने का नाटक करते हैं और पूजा यानी आयुष्मान खुराना से फ़्लर्ट करने लगते हैं। बाप-बेटी पर फिल्माया गया यह प्रोमो काफी मजेदार है।

अनन्या पांडे ने शेयर किया प्रोमो

अनन्या ने प्रोमो शेयर करते हुए लिखा है, "पापा? रियली? मुझे लगा कि आप बालाजी से बात कर रहे हैं।" इसके साथ उन्होंने यह भी मेंशन किया है कि 'ड्रीम गर्ल 2' का ट्रेलर 1 अगस्त को रिलीज होगा। अनन्या और चंकी की मजेदार केमिस्ट्री सभी को बेहद पसंद आ रहे हैं। लोग अनन्या की क्यूटनेस की तारीफ़ कर रहे हैं। मसलन, एक यूजर ने लिखा है, "अनन्या बेहद क्यूट लग रही है। बिल्कुल अपने यंगर फादर की तरह।" एक अन्य यूजर का कमेंट है , "बाप-बेटी कॉमेडी स्टार।"एक यूजर ने लिखा है, "यह पापा और पापा की परी की जोड़ी बेहद कूल हैं।" एक यूजर का कमेंट है, "इस बार तो धमाल होगा।"

 

 

25 अगस्त को रिलीज होगी ‘ड्रीम गर्ल 2’

बात 'ड्रीम गर्ल 2' की करें तो यह 2019 में रिलीज हुई ब्लॉकबस्टर कॉमेडी फिल्म 'ड्रीम गर्ल' की सीक्वल है, जिसमें आयुष्मान खुराना ने मथुरा के ऐसे लड़के का किरदार निभाया था, जो काम ना मिलने की वजह से परेशान होकर एक लेट नाइट कॉल सेंटर में काम करने लगता है, जहां वह पूजा नाम की लड़की की आवाज़ निकालकर लोगों से बात कर उनका अकेलापन दूर करता है। फिल्म का सीक्वल इसी कॉन्सेप्ट को आगे बढ़ाएगा। राज शांडिल्य के निर्देशन वाली इस फिल्म में आयुष्मान खुराना और अनन्या पांडे के अलावा परेश रावल, अन्नु कपूर, राजपाल यादव, मनोज जोशी और असरानी जैसे कलाकारों की भी अहम भूमिका है। फिल्म 25 अगस्त को रिलीज होगी।

और पढ़ें…

2023 के 8 सबसे महंगे बॉलीवुड स्टार्स, नं. 1 पर अक्षय कुमार या SRK नहीं

ट्रांसजेंडर बनीं सुष्मिता सेन को पहचान पाना हुआ मुश्किल, 'ताली' के 46 सेकंड के वीडियो ने खड़े किए रोंगटे

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

2025 में पहले दिन सबसे ज्यादा कमाने वाली 10 फिल्में, TOP पर ना सलमान ना अक्षय की मूवी
Dhurandhar Box Office Day 8: रणवीर सिंह की मूवी ने की ताबड़तोड़ कमाई, देखें टोटल कलेक्शन