शर्म करो करन जौहर ! कंगना रनौत ने Rocky Aur Rani Kii Prem Kahani पर बोला बड़ा हमला

कंगना रनौत ने ने ऐसी फिल्म का प्रोडक्शन करने के लिए करन जौहर की जमकर क्रिटिसाइज़ किया है । उन्होंने "नेपो गैंग" ( nepo gang ) पर "सास बहू का रोना" पर काम करने और इंडियन सिनेमा को पीछे ले जाने का आरोप लगाया है ।

एंटरटेनमेंट डेस्क । कंगना रनौत ( Kangana Ranaut ) ने हालिया रिलीज 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' ( Rocky Aur Rani Kii Prem Kahani ) की आलोचना करते हुए इसे "rubbish" बताया है । एक्ट्रेस ने ऐसी फिल्म का प्रोडक्शन करने के लिए करन जौहर की जमकर क्रिटिसाइज़ किया है । उन्होंने "नेपो गैंग" ( nepo gang ) पर "सास बहू का रोना" पर काम करने और इंडियन सिनेमा को पीछे ले जाने का आरोप लगाया है । उन्होंने रणवीर सिंह को धर्मेंद्र (Dharmendra) या विनोद खन्ना ( Vinod Khanna ) की तरह सिंपल कपड़े पहनने की सलाह दी। कंगना ने रणवीर को साउथ एक्टर्स की ड्रेसिंग सेंस का भी उदाहरण दिया है। कंगना फिलहाल 'तेजस' और 'इमरजेंसी' ( Tejas and Emergency ) पर काम कर रही हैं।

एक्ट्रेस ने अपनी ही फिल्मों की नकल करने का लगाया आरोप

Latest Videos

एक्ट्रेस और फिल्म मेकर कंगना रनौत ने आलिया भट्ट और रणवीर सिंह स्टारर नवीनतम रिलीज 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' की आलोचना की है । एक्ट्रेस ने इसे 'बकवास' बताया और कहा कि 90s की अपनी ही फिल्मों की नकल करने के लिए करन जौहर को शर्म आनी चाहिए । कंगना ने इंस्टाग्राम पर कहा कि उन्होंने पहली बार 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' की तुलना बीते हफ्ते हॉलीवुड रिलीज क्रिस्टोफर नोलन की 'ओपेनहाइमर' ( Christopher Nolan Oppenheimer ) से की है ।

कंगना ने कहा कि 'नेपो गैंग' ने केजो की तरफ इशारा किया है, जिसे उन्होंने 'कॉफी विद करण' के एक एपिसोड में 'भाई-भतीजावाद का ध्वजवाहक' कहा था, जिसे उन्होंने 'सास बहू का रोना' बना दिया है।

कंगना ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा: "हमारे दर्शक न्यूक्लियर वेपंस की उत्पत्ति और एटॉमिक साइंस के साथ नेपो गैंग का वही पुराना सास बहू का रोना देख रहे हैं। लेकिन उन्हें डेली सोप बनाने के लिए 250 करोड़ रुपये की जरुरत क्यों है।"

कंगना रनौत ने करन जौहर पर साधा निशाना

कंगना ने आगे कहा, “9 th time ऐसा ही करने के लिए करण जौहर को शर्म आनी चाहिए... खुद को इंडियन सिनेमा का ध्वजवाहक कहना और इसे लगातार पीछे ले जाना... पैसा बर्बाद मत करो, यह इंडस्ट्री के लिए आसान समय नहीं है, अब रिटायर हो जाओ और युवा फिल्म मेकर को मौका दो वे नई और क्रांतिकारी फिल्में बनाएं...”इसके बाद उन्होंने कहा कि दर्शकों को अब बेवकूफ नहीं बनाया जा सकता।

कंगना ने फिल्म के बजट पर भी उठाए सवाल

"कंगना ने नकली सेट और बनावटी ड्रेसिंग के लिहाज़ से खराब फिल्मों को खारिज कर दिया है, उन्होंने स्टोरी के मुताबिक लोकेशन और ड्रेस के चयन को बर्बाद बताया है। कंगना ने कहा कि करन जौहर को नब्बे के दशक की अपनी पुरानी फिल्मों की नकल करते हुए शर्म आनी चाहिए । उन्होंने इस मूर्खता पर 250 करोड़ रुपये कैसे खर्च किए ? उन्हें इस तरह का पैसा कौन देता है जबकि रियल टेलेंट लगातार स्ट्रगल कर रहा है।

'मणिकर्णिका' ने रणवीर सिंह को दी सलाह

कंगना ने रणवीर सिंह को सलाह देते हुए कहा कि उन्हें करन जौहर और उनके ड्रेसिंग सेंस से प्रभावित होना बंद कर देना चाहिए... उन्हें एक आम इंसान की तरह कपड़े पहनने चाहिए, जैसे धर्म जी (धर्मेंद्र) या विनोद खन्ना जी अपने जमाने में पहनते थे, हमारे लोग ऐसा कर सकते हैं खुद को हीरो कहने वाले कार्टून दिखने वाले जैसे शख्स से आपकी पहचान न करें, प्लीज़ सभी साउथ स्टार को देखें कि वे कैसे कपड़े पहनते हैं और खुद को बड़ी गरिमा और ईमानदारी के साथ पेश करते हैं... वे कितने बेहतर दिखते हैं।

ये भी पढ़ें-  

बर्थडे पर संजय दत्त के घर उमड़ी फैंस की भीड़, मुन्ना भाई ने किया इस तरह रिएक्ट
 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
कुवैत में भारतीय कामगारों से मिले पीएम मोदी, साथ किया नाश्ता, देखें Photos । PM Modi Kuwait Visit
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
कुवैत के लिए रवाना हुए मोदी, 43 साल के बाद पहली बार यहां जा रहे भारतीय PM