ट्रांसजेंडर बनीं सुष्मिता सेन को पहचान पाना हुआ मुश्किल, 'ताली' के 46 सेकंड के वीडियो ने खड़े किए रोंगटे

सुष्मिता सेन को नई वेब सीरीज 'ताली' के टीजर में पहचान पाना भी मुश्किल हो रहा है। उनकी एक्टिंग से लेकर संवाद अदायगी तक दर्शकों को दीवाना बना रही हैं। इस सीरीज की स्ट्रीमिंग 15 अगस्त से जियो सिनेमा पर होगी।

एंटरटेनमेंट डेस्क. सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) की अपकमिंग वेब सीरीज 'ताली' (Taali) का टीजर रिलीज हो गया है। यह सीरीज ट्रांसजेंडर एक्टिविस्ट श्रीगौरी सावंत (Shreegauri Sawant) की जिंदगी पर आधारित है और सुष्मिता ने उनके किरदार को इतनी शिद्दत से निभाया है कि एक बारगी उन्हें पहचान पाना मुश्किल हो रहा है। उन्होंने ना केवल गौरी के लुक को अपनाया, बल्कि उनकी चाल-ढाल और बोलने के तरीके तक को ज्यों का त्यों कॉपी किया है। उनकी अदाकारी और संवाद अदाएगी टीजर देखने वालों के रोंगटे खड़े कर रही है।

सुष्मिता सेन ने शेयर किया वीडियो

Latest Videos

सुष्मिता सेन ने टीजर जारी करते हुए सोशल मीडिया पर लिखा है, "गाली से ताली तक के सफ़र की यह कहानी...पेश है भारत के थर्ड जेंडर के लिए श्रीगौरी सावंत की लड़ाई की कहानी।" उन्होंने इसके साथ यह भी बताया है कि 15 अगस्त से इस वेब सीरीज को जियो सिनेमा पर स्ट्रीम किया जाएगा।

टीज़र में दिखी सुष्मिता की दमदार झलक

46 सेकंड के इस टीजर की शुरुआत में गौरी का रोल कर रहीं सुष्मिता सेन अपना परिचय देते हुए कहती हैं, "नमस्कार, मैं गौरी, तुमची श्रीगौरी सावंत, जिसे कोई हिजड़ा कहता है तो कोई सोशल वर्कर, कोई नौटंकी बुलाता है तो कोई गेम चेंजर। ये कहानी इसी सफ़र की है। गाली से ताली तक।" टीजर में सुष्मिता का डायलॉग 'जो लोग अपनी असलियत दिखाने से डरते हैं, वो कभी जीतते नहीं बाबू' साफ़ बता रहा है कि गौरी ने कभी अपनी पहचान छुपाने की कोशिश नहीं की और उन्होंने जो हासिल किया है, वह अपने दम पर हासिल किया है। गौरी (सुष्मिता) कहती हैं कि उन्हें अपनी जिंदगी में सिर्फ तीन चीजें चाहिए और वे हैं स्वाभिमान, सम्मान और स्वतंत्रता। सीरीज में गौरी सावंत का अपनी पहचान बनाने के लिए किया गया संघर्ष दिखाया जाएगा, जो आज सखी चार चौघी ट्रस्ट चला रही हैं, जिसके अंतर्गत वे सेफ सेक्स को प्रमोट करती हैं और ट्रांसजेंडर्स की काउंसलिंग करती हैं।

 

 

'ताली' के टीजर पर आए ऐसे कमेंट

'ताली' का टीजर देखने के बाद इंटरनेट यूजर्स सुष्मिता सेन की तारीफ़ कर रहे हैं। मसलन, एक इंटरनेट यूजर ने लिखा है, "रोंगटे खड़े हो गए।" एक अन्य यूजर का कमेंट है, "आप प्रेरणा हैं और हर राइटर का सपना है।" एक यूजर ने लिखा है, “मास्टर पीस देखने का इंतजार नहीं कर सकती।” ताली' के क्रिएटर अर्जुन सिंह बरन और कार्तिक डी. निशांदर हैं। रवि जाधव ने इसका निर्देशन किया है और क्षितिज पटवर्धन इसके राइटर हैं। 'आर्या' के बाद यह सुष्मिता सेन की दूसरी वेब सीरीज है।

और पढ़ें…

संजय दत्त की वह बीवी, जो उनके साथ रहते बनी थी किसी और के बच्चे की मां

नहीं चला 'राकी और रानी..' का जादू, इन 8 फिल्मों से कम पहले दिन की कमाई

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दलित कार्ड, लॉन्च की अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना