Hindi

संजय दत्त की वह बीवी, जो उनके साथ रहते बनी थी किसी और के बच्चे की मां

Hindi

संजय दत्त ने की तीन शादियां

64 साल के हो चुके संजय दत्त ने तीन शादियां की। पहली शादी ऋचा शर्मा, दूसरी शादी रिया पिल्लई,  तीसरी शादी दिलनवाज़ शेख (मान्यता) से हुई। खास बात यह है कि तीनों ही एक्ट्रेस रही हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

कभी एयरहोस्टेस थीं रिया पिल्लई

संजय दत्त की दूसरी बीवी रिया पिल्लई एयरहोस्टेस से पहले मॉडल और फिर एक्ट्रेस बन गईं। ऋचा शर्मा के निधन के ठीक बाद संजय दत्त की नजदीकियां रिया पिल्लई के साथ बढ़ी थीं।

Image credits: Instagram
Hindi

रिया का संजू को मिला सपोर्ट

जब संजय दत्त जेल गए, तब रिया चट्टान की तरह उनके साथ खड़ी रहीं। संजू ने जेल से बाहर आकर एक वेलेंटाइन डे पार्टी में रिया को प्रपोज किया और 1998 में उनकी शादी हो गई।

Image credits: Instagram
Hindi

लंबा नहीं चला रिया-संजू का रिश्ता

संजू और रिया का रिश्ता लंबा नहीं रहा। 2003 में मुंबई से गोवा जा रही एक फ्लाइट में रिया टेनिस प्लेयर लिएंडर पेस से मिलीं और धीरे-धीरे उनकी नजदीकियां बढ़ने लगीं।

Image credits: Instagram
Hindi

शादीशुदा रिया बनी पेस की बेटी की मां

रिया जब संजय दत्त की पत्नी थीं, तब 2006 में उन्होंने लिएंडर पेस की बेटी को जन्म दिया। इस दौरान संजय दत्त ने उनका विरोध नहीं किया, बल्कि वे उनके फैसले के साथ खड़े रहे।

Image credits: Instagram
Hindi

रिया ने किया संजू का इस्तेमाल

बताया जाता है कि रिया असल में संजय दत्त का इस्तेमाल कर रही थीं। संजय दत्त उनके मोबाइल और क्रेडिट कार्ड का बिल भरा करते थे, जिनमें पेस की बेटी के लिए की गई शॉपिंग भी शामिल होती थी।

Image credits: Instagram
Hindi

2008 में हुआ संजू-रिया का तलाक

संजय-रिया का तलाक 2008 में हुआ। यासेर उस्मान की किताब 'द क्रेजी अनटोल्ड स्टोरी ऑफ़ बॉलीवुड्स बेड बॉय संजय दत्त' के मुताबिक़, उस वक्त बॉलीवुड में सभी को लगा संजू के साथ धोखा हुआ है।

Image credits: Instagram
Hindi

संजय दत्त ने एलिमनी में यह दिया

संजू ने तलाक के एवज में रिया को बांद्रा में 750 वर्गफीट एरिया वाले 2 फ़्लैट दिए। संजय दत्त ने दो कंपनियों 'देजा वू एंटरटेनमेंट' और 'ग्लोबल एंटरटेनमेंट' में शेयर भी रिया को दिए थे।

Image credits: Instagram
Hindi

क्या इसलिए संजू ने नहीं किया रिया का विरोध?

ख़बरों के मुताबिक़, संजय दत्त ने रिया पिल्लई के अफेयर का विरोध इसलिए भी नहीं किया था। क्योंकि तब वे खुद डांसर नाडिया दुर्रानी के साथ रिलेशनशिप में थे।

Image credits: Instagram

संजय दत्त का घर है बेहद लग्जरी, देखें इनसाइड PHOTOS

बॉलीवुड के सबसे बड़े बैड बॉय है संजय दत्त, ऐसे बने 'खलनायक'

नहीं चला 'राकी और रानी..' का जादू, इन 8 फिल्मों से कम पहले दिन की कमाई

इंटरमीडिएट में टॉपर रहे हैं बॉलीवुड के ये स्टार्स...