संजय दत्त ने इस यंग एक्ट्रेस को बताया था अपनी 309 वीं गर्लफ्रेंड ! आलिया भट्ट से रोमांस पर कही थी ये बात

Published : Jul 29, 2023, 09:45 PM IST
Sanjay Dutt Thalapathy 67

सार

संजय दत्त ( Sanjay Dutt ) एक बार कृति सेनन की खूबसूरती और एक्टिंग से इतने प्रभावित हुए थे कि उन्होंने कहा था कि वह उनकी 309 वीं गर्लफ्रेंड हो सकती हैं ।

एंटरटेनमेंट डेस्क । संजय दत्त ( Sanjay Dutt ) की पहली फिल्म 1981 में रिलीज़ हुई थी । पिछले 42 सालों से वे बॉलीवुड में एक्टिव हैं। हालांकि उनकी लाइफ विवादों से घिरी रही है। इन सबके बीच, संजय दत्त के पुलिस केस और उनकी लंबी डेटिंग लाइफ ने अट्रेक्ट किया है । हालांकि एक्टर ने कभी भी अपने से कम उम्र की एक्ट्रेस के साथ ऑनस्क्रीन रोमांस करते नहीं देखा गया है। बावजूद इसके एक बार उन्होंने कहा था कि कृति सैनन उनकी अगली गर्लफ्रेंड हो सकती हैं, लेकिन आलिया भट्ट के साथ जोड़ी बनाना अजीब होगा।

पत्नी मान्यता दत्त को अफेयर्स के बारे में नहीं थी जानकारी

संजू का काफी वक्त जेल में भी बीता है। हालांकि संजय दत्त ने इंडस्ट्री में पूरी तरह से वापसी कर ली है । उनकी लाइफ काफी विवादास्पद रही है। रणबीर कपूर स्टारर बायोपिक मूवी के एक सीन में संजू ने ये एक्सेप्ट किया था कि वे अपनी लाइफ में 308 लड़कियों के साथ सो चुके हैं। द कपिल शर्मा शो में अपनी मौजूदगी के दौरान जब इस बारे में पूछा गया, तो एक्टर ने खुलासा किया कि उनकी पत्नी मान्यता दत्त को फिल्म की रिलीज के बाद उनके अफेयर्स के बारे में पता चला था।

कृति सेनन से बहुत प्रभावित संजय दत्त

मुंबई मिरर की एक रिपोर्ट के मुताबिकर, संजय ने अपने अफेयर्स के बारे में होस्ट कपिल शर्मा के सवाल का जवाब दिया था। उन्होंने खुलासा किया था कि उनकी 'पानीपत' की को- एक्ट्रेस कृति सेनन उनकी अगली गर्लफ्रेंड हो सकती हैं । शमशेरा स्टार ने खुलासा किया कि वह अभी भी अपनी गर्लफ्रेंड की गिनती नोट करते हैं। उन्होंने कहा कि वह कृति सेनन के परफॉरमेंस से प्रभावित हैं।

आलिया भट्ट से रोमांस पर ऐसा था रिएक्शन

संजय इस बात से तो एग्री थे कि कृति उनकी नेक्सट गर्लफ्रेंड बन सकती हैं। एक्टर ने एक बार खुलासा किया था कि आलिया भट्ट ( Alia Bhatt ) के साथ रोमांस करने के लिए उनकी उम्र अब ज्यादा हो गई है । गुडटाइम्स के साथ एक इंटरव्यू के दौरान एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा था कि क्या अब वे आलिया भट्ट के साथ तो रोमांस करते हुए नहीं दिख सकते हैं ना, दरअसल संजू से पूछा गया था कि वे यंग एक्ट्रेस के साथ जोड़ी क्यों नहीं बनाती हैं।

 

PREV

Recommended Stories

रणवीर सिंह की Dhurandhar के करोड़ों में बिके OTT राइट्स, इस प्लेटफॉर्म ने खरीदे
Dhurandhar की शूटिंग के दौरान बीमार पड़ गए थे अक्षय खन्ना, बार-बार लगानी पड़ रही थी ऑक्सीजन!