87 की उम्र में धर्मेन्द्र ने किया 15 साल छोटी एक्ट्रेस संग लिपलॉक, बोले- रोमांस की कोई उम्र नहीं होती

Published : Jul 29, 2023, 10:55 PM IST
Dharmendra Kisses Shabana Azmi

सार

धर्मेन्द्र ने एक बातचीत के दौरान कहा कि 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' में उनके और शबाना आजमी के बीच फिल्माया गया Kiss सीन जबर्दस्ती नहीं डाला गया है, बल्कि यह स्क्रिप्ट की डिमांड थी।

एंटरटेनमेंट डेस्क. डायरेक्टर करन जौहर की फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' शुक्रवार को रिलीज हुई। इस फिल्म में वैसे तो रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की मुख्य भूमिका है। लेकिन धर्मेन्द्र और शबाना आजमी के बीच फिल्माई गई लव स्टोरी भी ख़ूब लाइमलाइट बटोर रही है। खासकर फिल्म में 87 साल के धर्मेन्द्र और 72 साल की शबाना आजमी के बीच फिल्माए गए लिपलॉक सीन की ख़ूब चर्चा हो रही है। अब धर्मेन्द्र ने इस सीन पर प्रतिक्रिया दी है। उनकी मानें तो उन्हें यह बिल्कुल भी अजीब नहीं लगा। धर्मेन्द्र ने यह भी कहा है कि उनका यह सीन स्क्रिप्ट की डिमांड थी।

लिपलॉक पर धर्मेन्द्र ने दिया यह रिएक्शन

एक हालिया इंटरव्यू में धर्मेन्द्र ने अपने kiss सीन पर रिएक्ट करते हुए कहा, "मैं सुन रहा हूं कि शबाना और मैंने Kiss करके दर्शकों को हैरान कर दिया है। वहीं, वे सराहना भी कर रहे हैं। मुझे लगता है कि लोगों ने इसकी उम्मीद नहीं की थी और बेहद अचानक से हो गया। इसलिए इसका इतना प्रभाव पड़ा है। पिछली बार मैंने 'लाइफ इन अ मेट्रो' में नफीसा अली के साथ किसिंग सीन दिया था। तब भी लोगों ने इसे सराहा था।"

सीन को लेकर एक्साइटेड नहीं थे धर्मेन्द्र

धर्मेन्द्र ने इसी बातचीत में आगे कहा, "जब करन ने हमें इस सीन के बारे में बताया तो मैं एक्साइटेड नहीं था। हमने इसे समझा और महसूस किया कि इसकी फिल्म को जरूरत है। यह जबर्दस्ती नहीं डाला गया था। मैंने कहा मैं इसे करूंगा। मेरा मानना है कि रोमांस की कोई उम्र नहीं होती।उम्र तो बस एक नंबर है। दो अलग-अलग उम्र के लोग एक-दूसरे के प्रति प्यार जताते हैं और Kiss करते हैं। शबाना और मुझे कुछ भी अजीब नहीं लगा। क्योंकि इसे सौहार्दपूर्ण तरीके से शूट किया गया।"

करन जौहर के निर्देशन में बनी ‘RARKPK’

बात 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' की करें तो इसमें रॉकी रंधावा यानी रणवीर सिंह और रानी चटर्जी यानी आलिया भट्ट की लव स्टोरी दिखाई गई है, जो अलग-अलग बैकग्राउंड से आते हैं और एक-दूसरे से काफी अलग होते हैं। फिल्म का निर्देशन करन जौहर ने किया है। इस फिल्म में रणवीर, आलिया, धर्मेन्द्र और शबाना के अलावा जया बच्चन की भी अहम भूमिका है। फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर उम्मीद से धीमी शुरुआत मिली है। फिल्म ने पहले दिन 11 करोड़ रुपए कमाए हैं।

और पढ़ें…

'ड्रीम गर्ल' के चक्कर में पड़े अनन्या पांडे के पापा, मजेदार वीडियो संग किया ट्रेलर की रिलीज डेट का एलान

2023 के 8 सबसे महंगे बॉलीवुड स्टार्स, नं. 1 पर अक्षय कुमार या SRK नहीं

ट्रांसजेंडर बनीं सुष्मिता सेन को पहचान पाना हुआ मुश्किल, 'ताली' के 46 सेकंड के वीडियो ने खड़े किए रोंगटे

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Sholay The Final Cut Day 3 Collection: धुरंधर के सामने जमकर डटी धर्मेंद्र की फिल्म, जानिए कमाई
2025 में पर्दे पर दिखा इन 10 विलेन का खौफ, एक ने बॉक्स ऑफिस पर 2 बार लूटी महफिल