1985 में आई फिल्म राम तेरी गंगा मैली से रातोंरात स्टार बनी मंदाकिनी 60 साल की हो गईं हैं। हालांकि, वह अब गुमनाम जिंदगी गुजार रही हैं।
रातोंरात स्टार बनने के बाद भी मंदाकिनी अपना स्टारडम नहीं संभाल पाई। वे पूरे करियर में अपने दम पर सिर्फ 1 ही हिट फिल्म राम तेरी गंगा मैली दे पाईं।
राम तेरी गंगा मैली फिल्म के बाद मंदाकिनी को एक के बाद फिल्मों के ऑफर्स मिलने लगे। उन्होंने कई सुपरस्टार्स के साथ काम किया, लेकिन 1 गलती ने सबकुछ खत्म कर दिया।
मंदाकिनी का करियर अच्छा चल रहा था लेकिन इसी बीच अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के साथ उनकी फोटो वायरल हो गई और यहीं से उनका डाउनफॉल शुरू हो गया।
मंदाकिनी की दाऊद के साथ एक स्टेडियम में क्रिकेट देखते फोटो लीक हुई थी। हालांकि, उन्होंने सफाई देते कहा था कि उनका अंडरवर्ल्ड डॉन से कोई लेनादेना नहीं है।
दाऊद के साथ फोटो वायरल होने के बाद फिल्म मेकर्स मंदाकिनी को अपनी फिल्मों में लेने से कतराने लगे। उनकी 1 गलती ने सबकुछ खत्म कर दिया।
मंदाकिनी को अपनी 1 गलती की वजह से फिल्में मिलना बंद हो गई और एक दिन अचानक वह फिल्म इंडस्ट्री से गायब हो गई। 27 सालों से वे गुमनाम जिंदगी जी रही हैं।
मंदाकिनी ने अपने करियर में 40 फिल्मों में काम किया। वे कमांडो, प्यार मोहब्बत, तेजाब, जीते है शान से, लोहा, हवालात, आखिरी बाजी, डांस-डांस, जंगबाज, शेषनाग जैसी फिल्मों में नजर आईं।
फिल्म इंडस्ट्री से गायब होने के कई सालों बाद खबर आई थी कि मंदाकिनी ने डॉ. काग्युर टी रिनपोचे ठाकुर से शादी की। कपल के दो बच्चे बेटा राबिल और बेटी राब्जे इनाया ठाकुर है।