OMG 2 में अक्षय कुमार नहीं बन पाएंगे शिव ! इतने कट से बदल जाएगी स्टोरी
Bollywood Jul 29 2023
Author: Rupesh Sahu Image Credits:instagram
Hindi
OMG 2 के मेकर पर बढ़ा दवाब
OMG 2 की रिलीज़ डेट जैसे- जैसे नज़दीक आ रही है, फिल्म मेकर पर दवाब बढ़ता जा रहा है ।
Image credits: Twitter
Hindi
ओएमजी 2 में लगेंगे इतने कट्स
डायरेक्टर अमृत राय की ओएमजी 2 को लेकर सेंसर बोर्ड सख्त है। मेकर को तकरीबन 20 कट्स लगाने के लिए कहा गया है।
Image credits: Twitter
Hindi
इतने कट्स लगेंगे तो रिलीज डेट आगे बढ़ना तय
मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक अक्षय कुमार, पंकज त्रिपाठी स्टारर यह फिल्म 11 अगस्त को रिलीज नहीं हो पाएगी ।
Image credits: Twitter
Hindi
फिल्म मेकर कैसे करेंगे तय तारीख पर फिल्म की रिलीज़
OMG 2 को लेकर फिल्म मेकर के पीआर बता रहे हैं कि फिल्म की रिलीज में देरी नहीं होगी ।
Image credits: Twitter
Hindi
भगवान शिव केरूप में नहीं दिखेंगे अक्षय कुमार
केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (Central Board Of Film Certification) ने अक्षय कुमार के कैरेक्टर को भगवान शिव से बदलकर भगवान शिव के दूत करने के लिए कहा है।
Image credits: instagram
Hindi
फिल्म मेकर को बदलना होगा कुछ सीन
ओएमजी 2 में जहां- जहां अक्षय कुमार को भगवान शिव के रूप में दिखाया गया है, वहां सीन बदलना होगा, या फिर अक्षय की ब्लू स्किन का कलर बदलना होगा ।
Image credits: Twitter
Hindi
ओएमजी 2 की रिलीज में इस वजह से होगी देरी
अब सीन बदले जाएं या अक्षय कुमार की बॉडी का कलर बदला जाए, दोनों ही स्थितियों में टाइम लगना तय है।
Image credits: Twitter
Hindi
कट्स लगने से बदल जाएगी OMG 2 स्टोरी
अक्षय कुमार, पंकज त्रिपाठी की OMG 2 में 20 कट लगने के बाद इसकी स्टोरी में चेंजेस हो जाएंगे। इस वजह से कहानी को रिराइट भी करना पड़ सकता है।