क्या शादी के 18 साल बाद पत्नी से तलाक ले रहे फरदीन खान ? सालभर से दोनों रह रहे अलग-अलग

Published : Jul 30, 2023, 11:09 AM ISTUpdated : Jul 30, 2023, 11:30 AM IST
Fardeen Khan Natasha Madhavani Headed For Divorce

सार

Fardeen Khan Natasha Madhavani Headed For Divorce. बॉलीवुड इंडस्ट्री में एक और रिश्ता टूटने की जानकारी सामने आ रही है। रिपोर्ट्स की मानें तो फरदीन खान और नताशा माधवानी तलाक ले रहे हैं। पिछले एक साल से दोनों अलग रह रहे हैं। 

एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड इंडस्ट्री से एक बुरी खबर सामने आ रही है। रिपोर्ट्स की मानें तो फरदीन खान (Fardeen Khan) और नताशा माधवानी (Natasha Madhavani) की शादीशुदा जिंदगी में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। चर्चा है कि कपल अलग होने की ओर बढ़ रहे है और उन्होंने तलाक लेने का फैसला किया है। फरदीन और नताशा ने 2005 में शादी की और उनके दो बच्चे डायनी और अजारियस हैं। फिलहाल दोनों के बीच आई दूरी और तलाक की क्या वजह है यह बात सामने नहीं आई हैं।

फरदीन खान-नताशा माधवानी के अलग हुए रास्ते

टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक फरदीन खान और नताशा माधवानी एक साल से ज्यादा समय से अलग रह रहे हैं। उनके एक करीबी सूत्र ने पोर्टल को बताया, "एक साल से ज्यादा समय हो गया है दोनों अलग रह रहे हैं। दोनों के बीच कई मुद्दों पर बहस ज्यादा होने लगी। जब दोनों परिस्थितियों का सामना करने में असमर्थ हो गए, तो उन्होंने एक-दूसरे की भलाई के लिए अलग-अलग रास्ते जाने का फैसला किया। फरदीन फिलहाल अपनी मां के साथ मुंबई में रह रहे हैं, जबकि नताशा अपने बच्चों के साथ लंदन में रह रही हैं। यह अभी भी स्पष्ट नहीं है कि उनके बीच क्या गलत हुआ"।

2005 में हुई थी फरदीन खान-नताशा माधवानी की शादी

2005 में फरदीन खान और नताशा माधवानी की शादी काफी धूमधाम से हुई थी। 2013 में कपल ने अपने पहले बच्चे एक बेटी का स्वागत किया और 2017 में उनके यहां दूसरा बच्चा यानी बेटे ने जन्म लिया था। फरदीन काफी समय से बॉलीवुड से दूर थे लेकिन अब उनकी वापसी की अफवाहें सुर्खियां में हैं। कथित तौर पर उनके पास रितेश देशमुख के साथ एक फिल्म है, जिसका निर्देशन कूकी गुलाटी करेंगे। फिल्म में रितेश देशमुख, प्रिया बापट और क्रिस्टल डिसूजा भी हैं। खबर है कि फरदीन 2005 की हिट फिल्म नो एंट्री के सीक्वल में भी नजर आ सकते हैं।

सुपरस्टार बच्चे हैं फरदीन खान-नताशा माधवानी

आपको बता दें कि फरदीन खान गुजरे जमाने के सुपरस्टार फिरोज खान के बेटे हैं। वहीं नताशा वेटरन एक्ट्रेस मुमताज की बेटी हैं। बता दें कि फिरोज और मुमताज ने भी साथ में कई हिट फिल्मों में काम किया है।

ये भी पढ़ें...

सलमान खान का फूटा एल्विश यादव पर गुस्सा, लगाई फटकार तो फूट-फूटकर रोए

27 साल से गुमनाम है नीली आंखों वाली ये हसीना, 1 गलती से खत्म हुआ सबकुछ

इतना नशा किया कि 2 दिन तक सोते रहे थे संजय दत्त, नींद खुली तो उड़े होश

खुलासा: गौरी से शादी करने शाहरुख खान ने जानें क्यों रखा था ये हिंदू नाम

PREV

Recommended Stories

रणवीर सिंह की Dhurandhar के करोड़ों में बिके OTT राइट्स, इस प्लेटफॉर्म ने खरीदे
Dhurandhar की शूटिंग के दौरान बीमार पड़ गए थे अक्षय खन्ना, बार-बार लगानी पड़ रही थी ऑक्सीजन!