- Home
- Entertianment
- Bollywood
- दबंग का विलेन छेदी सिंह हैं रियल लाइफ हीरो, सोनू सूद को ऐसे ही नहीं कहा जाता गरीबों का मसीहा
दबंग का विलेन छेदी सिंह हैं रियल लाइफ हीरो, सोनू सूद को ऐसे ही नहीं कहा जाता गरीबों का मसीहा
- FB
- TW
- Linkdin
सोनू सूद ने जितनी शिद्दत से चरित्र अभिनेता का रोल प्ले करते हैं, उतनी ही रंगत उनके विलेन वाले किरदार में भी दिखती है। वहीं सोनू सूद ने लोगों की मदद करके खुद को रियल हीरो के रूप में स्थापित किया है। उनका यही किरदार एक्टर को महान बनाता है।
फिल्मों में किरदार अदा करना और लाइफ को हीरो की तरह ढालने में बड़ा अंतर होता है। लेकिन इसकी जीती जागती मिसाल सोनू शूद हैं।
कोरोना महामारी ने हज़ारों लाखों लोगों को निगल लिया । इस संक्रामक बीमारी की वजह से पूरे देश में लॉकडाउन लगाया गया। लोग अपने घरों में कैद होकर रहे गए ।
वहीं सबसे बुरी स्थिति प्रवासी मजदूरों को हुई, जिनके पास ना काम था, ना रोजी रोटी । ऐसे समय मदद के लिए हाथ बढ़ाने वालों में सबसे बड़ा नाम एक्टर सोनू सूद का था ।
सोनू सूद का किरदार फिल्मों में नेगेटिव किरदारों के लिए जाने जाते हैं, ऐसे में अक्सर लोगों के मन में ये सवाल कौंधता है कि आखिर क्यों मजदूरों को अपने घर के फैमिली मेंबर की तरह मदद करने के लिए आगे आए।
इसके पीछे सोनू सूद का कोमल और इमोशन से भरा दिल है। दरअसल वे जब न्यूज चैनल पर मजदूरों को देखते थे तो उन्हें लोगों की मजबूरी कचोटती थी। इसके बाद उन्होंने लोगों की मदद करने का बीड़ा उठाया।
बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद कोरोनाकाल के बाद भी लोगों की मदद करने का सिलसिला आज भी बदस्तूर जारी रखे हैं। वे लोगों का बड़े अस्तालों में मुफ्त इलाज कराते हैं । वहीं जरुरतमंदों को हर तरह से मदद करते हैं ।
ज्यादातर पीड़ित सोनू सूद को ट्वीट करके मदद मांगते है, वे इस पर एक्टर क्विक रिप्लाई करते हुए यथासंभव मदद भी करते हैं। यही वजह है कि सोनू सूद को गरीबों का मसीहा कहा जाने लगा है।
सोनू सूद ने इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है, हालांकि एक्टिंग का जुनून उन्हें मुंबई खींच लाया था । वे महज़ 5 हजार रुपए लेकर मुंबई आए थे।
बॉलीवुड में स्ट्रगल करते रहे लेकिन उन्होंने तमिल मूवी ‘कल्लाझागर’ से एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में डेब्यू किया था । इसमें उन्होंने शहीद भगत सिंह की भूमिका निभाई थी।
सोनू सूद ने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में भी अपनी एक्टिंग का दमखम दिखाया है। ‘दबंग’, ‘सिंबा’ आर, राजकुमार जैसी मूवी में उन्होंने विलेन का किरदार निभाया है। सोनू ने ‘शीशा’, ‘आशिक बनाया आपने’, ‘जोधा अकबर’, ‘हैप्पी न्यू ईयर’, ‘आर.. जैसी सुपरहिट फिल्मों में भी काम किया है ।
फिल्में समाज का आइना होती है । वहीं एक्टर फिल्मों के कैक्टर को निभाते हुए यूथ के आइडल भी बन जाते हैं । जब सोनू सूद जैसे कलाकार इस तरह लोगों की मदद के लिए हाथ बढ़ाते हैं तो वे इस समाज के सामने एक उदाहरण भी पेश करते हैं।
सोनू सूद ने हजारों लोगों की मदद करके ये जता दिया है, कि असल हीरो वही होते है जो दूसरे के दुख को अपना मानते हुए मदद के लिए हाथ बढ़ाते है।
सोनू सूद के जन्मदिन के मौके पर लोग उनके अच्छे स्वास्थ्य और बेहतर भविष्य की कामना कर रहे हैं।