ऐसा क्या था 23 साल पुरानी इस डरावनी फिल्म में, जिसने बजट से 7 गुना ज्यादा कमाए

Published : Feb 01, 2025, 09:30 AM IST
film raaz completed 23 year

सार

बिपाशा बसु -डिनो मोरियो की 'राज' की रिलीज को 23 साल पूरे हो गए। इस हॉरर फिल्म का ऐसा क्रेज रहा कि इनसे बॉक्स ऑफिस पर बजट से 7 गुना ज्यादा कमाई की थी।

एंटरटेनमेंट डेस्क. बिपाशा बसु (Bipasha Basu) और डिनो मोरिया (Dino Morea) की फिल्म राज (Raaz) की रिलीज को 23 साल पूरे हो गए हैं। ये फिल्म अमेरिकी मूवी व्हाट लाइज बिनिथ (2000) का अनौपचारिक अडाप्शन था। फिल्म ने रिलीज के साथ बॉक्स ऑफिस पर जमकर धमाका किया था। दरअसल, जब राज रिलीज हुई थी उस दौरान हॉरर फिल्मों का निर्माण कम हुआ करता था। ऐसे में राज रिलीज हुई तो इस डरावनी फिल्म को देखने दर्शकों में जबरदस्त क्रेज बढ़ गया। कहा जाता है कि 2002 में आई डायरेक्टर विक्रम भट्ट (Vikram Bhatt) की इस हॉरर फिल्म ने देखने वालों के रोंगटे खड़े कर दिए थे।

ये भी पढ़ें… वो हीरोइन, जिसने चली ऐसी भयानक चाल, सहेली के पति को बना लिया अपना

रियल हॉन्टेड जगह पर हुई थी राज की शूटिंग

बिपाशा बसु की हॉरर फिल्म राज की पूरी शूटिंग ऊटी के जंगलों में हुई थी। इस जंगल की खासियत है कि यहां 24 घंटे धूंध रहती है। इसका नाम पाइन फॉरेस्ट है। कहा जाता है कि फिल्म की शूटिंग के वक्त कई डरावनी घटनाएं हुई थी, जिससे पूरी स्टारकास्ट डर गई थी। इतना ही नहीं जिस बिल्डिंग में फिल्म की शूटिंग हुई है, वहां किसी भी नॉर्मल इंसान के जाने-आने पर रोक थी। रात के वक्त यहां अजीबों-गरीब आवाजें सुनाई देती थीं।

ये है फिल्म राज की कहानी

2002 में रिलीज हुई सुपरहिट फिल्म राज की कहानी एक यंग कपल की है, जो अपनी शादीशुदा जिंदगी को बचाने के लिए कुछ दिनों के लिए टाइम स्पेंड करने ऊटी आते हैं। वहां एक घर में रहते हैं, जिसमें एक भूतनी रहती है। ये भूतनी और कोई नहीं बल्कि उसके पति की पहली लवर है। बाद ये भूतनी बिपाशा के अंदर घूस जाती है और उसे मारने की कोशिश करती है। हालांकि, अंत में बिपाशा अपने पति को भूतनी से बचाती है।

बचट से 7 गुना ज्यााद की थी राज ने कमाई

फिल्म राज की कहानी महेश भट्ट ने लिखी और इसे विक्रम भट्ट ने डायरेक्ट किया था। फिल्म को 5 करोड़ के बजट में बनाया गया था और इसने बॉक्स ऑफिस पर 37 करोड़ का कलेक्शन किया था।

ये भी पढ़ें…

कौन है बॉलीवुड की वो दबंग हसीना, जिसने लिया था अंडरवर्ल्ड Don से पंगा

साउथ का वो डायरेक्टर, जिसने हिलाया बॉलीवुड का बॉक्स ऑफिस

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Dharmendra की एक और प्रेयर मीट होगी, जानिए कब, कहां, कितने बजे समेत पूरी डिटेल
Dhurandhar की धुआंधार कमाई जारी, रणवीर सिंह की फिल्म ने लगाई लंबी छलांग