शाहिद कपूर की Deva ने की दमदार ओपनिंग, पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर कमाए इतने करोड़

Published : Feb 01, 2025, 08:41 AM IST
Deva

सार

शाहिद कपूर की 'देवा' ने रिलीज के पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है। शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, फिल्म ने पहले दिन 5 करोड़ की कमाई की है। फिल्म का बजट 50 करोड़ रुपए है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर की मच अवेटेड एक्शन ड्रामा फिल्म 'देवा' रिलीज हो गई है। जब से इस फिल्म का ट्रेलर सामने आया था, तब से फैंस इसकी रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। वहीं रिलीज के पहले दिन फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया है। ऐसे में आइए जानते हैं फिल्म ने पहले दिन कितने का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया है।

शाहरुख़ खान की उस फिल्म में क्यों रिजेक्ट हुई थीं महेश बाबू की साली, सामने आई वजह

'देवा' ने पहले दिन कमाए इतने करोड़

शाबिद कपूर की फिल्म 'देवा' ने एडवांस बुकिंग के जरिए भी अच्छी कमाई की थी। वहीं अब फिल्म के पहले दिन के कमाई के आंकड़े सामने आ गए हैं। सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक, 'देवा' ने रिलीज के पहले दिन 5 करोड़ का कलेक्शन किया है। हालांकि, ये शुरुआती आंकड़े है ऑफिशियल नंबर्स आने के बाद इनमें थोड़ा हेर-फेर हो सकता है। शाहिद कपूर की 'देवा' साल 2025 में अक्षय कुमार और वीर पहाड़िया की 'स्काई फोर्स' के बाद दूसरी सबसे बड़ी ओपनर बन गई है। आपको बता दें 'स्काई फोर्स' ने पहले दिन 12.25 करोड़ की कमाई की थी।

अजय देवगन की वो महाडिजास्टर फिल्म, जो BO पर बजट का 10 फीसदी भी ना कमा पाई

इतना है फिल्म 'देवा' का बजट

'देवा ' को लेकर काफी उम्मीद है। ऐसे में देखना खास होगा कि आने वाले समय में इस फिल्म की कमाई में उछाल आता है या नहीं। हालांकि, उम्मीद है कि वीकेंड पर फिल्म की कमाई में तेजी आ सकती है। 'देवा' में शाहिद कपूर के एक्शन की जमकर तारीफ हो रही है। वहीं फिल्म में शाहिद कपूर के साथ पूजा हेगड़े भी लीड रोल में हैं। फिल्म में पावेल गुलाटी ने भी एक अहम भूमिका निभाई है। ‘देवा’ में शाहिद, पूजा के अलावा प्रवेश राणा, कुबरा सेठ, मनीषा वाघवा जैसे एक्टर्स भी दिखाई देंगे। फिल्म का बजट 50 करोड़ रुपए है। ऐसे में देखना खास होगा कि यह फिल्म कितने की कमाई करती है।

और पढ़ें..

Sex Symbol कहे जाने पर शिल्पा शिरोडकर ने तोड़ी चुप्पी, कही यह बात

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

Dhurandhar Box Office: 1300 CR से बस इतनी दूर, रणवीर सिंह ने 38 वें दिन पुष्पा 2 को दी पटकनी
6 PHOTO में देखें कृति सेनन की बहन की क्रिश्चियन वेडिंग, दूल्हा-दुल्हन ने किया Kiss