सार
90 के दशक की सेक्स सिंबल शिल्पा शिरोडकर ने फैट शेमिंग और अपने करियर पर खुलकर बात की। उन्होंने बताया कि उन्हें 'सेक्स सिंबल' टैग से कोई परेशानी नहीं थी और पुराने जमाने में फैट शेमिंग आम बात थी।
एंटरटेनमेंट डेस्क. पॉपुलर एक्ट्रेस शिल्पा शिरोडकर ने मिथुन चक्रवर्ती और रेखा के साथ रमेश सिप्पी की फिल्म भ्रष्टाचार (1989) में अपने करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद उन्होंने आंखें, खुदा गवाह, किशन कन्हैया, हम और बेवफा सनम, जैसी कई हिट फिल्मों में काम किया। उस समय उन्हें सेक्स सिंबल का टैग दिया गया था। हालांकि, अब कई साल बाद एक इंटरव्यू में शिल्पा ने इस बारे में खुलकर बात की।
'गांधी हम शर्मिंदा हैं, तेरे कातिल जिंदा हैं' पर विवाद, स्वरा भास्कर का नया दावा
शिल्पा ने कहा, 'मुझे कोई शिकायत नहीं है। उन्होंने कहा कि 90 के दशक की सेक्स सिंबल शिल्पा शिरोडकर हैं। हां, मुझे ये टैग मिला। ठीक है, मुझे इससे कोई दिक्कत नहीं है क्योंकि जितना हम लोग किसी चीज से भागते हैं ना, उतना ही ये आपके पीछे-पीछे आता है। मैं अपनी लाइफ के सबसे अच्छा समय बिता रही थी। चाहे आप इसे सेक्स सिंबल कहें, चाहे आप इसे मोटा, गोल कहें, मुझे इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है।'
अजय देवगन की वो महाडिजास्टर फिल्म, जो BO पर बजट का 10 फीसदी भी ना कमा पाई
शिल्पा को किया गया था फैट शेम
शिल्पा ने आगे कहा, 'मैं वहां काम करने के लिए गई थी। मैं अच्छा काम कर रहा थी। मुझे पहचान भी मिल रही थी। मैं इंडस्ट्री के बेस्ट लोगों के साथ काम कर रही थी। मैं कुछ ऐसा कर रही थी, जो मुझे करना पसंद है।' फिर जब शिल्पा से पूछा गया कि क्या उन्हें बॉलीवुड में कभी फैट शेम किया गया था, तो उन्होंने कहा, "तब फैट शेम कुछ था ही नहीं। यह ठीक था। वो बातें अगर अभी बोली जाएं तो लोगों को पता नहीं क्या' हो जायेगा। बवाल हो जाएगा।'
आपको बता दें बड़े पर्दे पर शिल्पा आखिरी बार निर्देशक एमएफ हुसैन की 'गज गामिनी' में नजर आई थीं। शिल्पा को हाल ही में सलमान खान द्वारा होस्ट किए गए शो बिग बॉस 18 में देखा गया था। शिल्पा ने शो में अच्छा प्रदर्शन किया। वहीं फैंस ने भी उन्हें खूब पसंद किया।
और पढ़ें..
सुदेश लहरी को इस शख्स ने मारा था थप्पड़, फिर लिया बड़ा फैसला! जानें क्या हुआ