सार
एंटरटेनमेंट डेस्क. फेमस कॉमेडियन और एक्टर सुदेश लहरी ने हाल ही में अर्चना पूरन सिंह के यूट्यूब शो में कई शॉकिंग खुलासा किया। सुदेश लहरी ने उस समय को याद करते हुए बताया कि जब वो पेरिस में परफॉर्म कर रहे थे, तब एक नशे में धुत्त व्यक्ति ने स्टेज में चढ़कर उन्हें थप्पड़ मारा था। उन्होंने कहा कि इस हादसे के बाद उन्होंने कभी भी शादियों में परफॉर्म नहीं किया।
शाहरुख़ खान की उस फिल्म में क्यों रिजेक्ट हुई थीं महेश बाबू की साली, सामने आई वजह
सुदेश ने कहा, 'मैं पेरिस में गा रहा था और सब कुछ ठीक चल रहा था, तभी एक शराबी स्टेज पर आया, उसने मेरा कॉलर पकड़ लिया और मुझे जोर से थप्पड़ मारा। इस वजह से मेरा माइक गिर गया। यह बहुत अपमानजनक था। इस दौरान मुझे रोना आ रहा था, लेकिन मेरे आंसू नहीं निकल रहे थे। मेरे साथ के संगीतकार ने अपनी ड्रम स्टिक निकाल ली, लेकिन मैंने उन्हें रोक दिया। फिर मैं अपनी पत्नी के पास घर आया और उनसे कहा कि मैं अब शादियों में परफॉर्म नहीं करूंगा। मैंने अपना घर बेच दिया और जिन लोगों से उधार लिया था उन्हें वापस कर दिया। मैंने सोचा कि हम किराये के मकान में रहेंगे। मैं अपना नाम कमाना चाहता था ताकि लोग मेरा सम्मान करें। भगवान दुख को ऐसे मैं बदल देता हूं। फिर मुझे मेरी पहली फिल्म मिली और मैंने दुनिया घूमी।'
कब रिलीज होगी अक्षय कुमार की 'हेरा फेरी 3'? सामने आई धांसू अपडेट
सुदेश ने करियर में किया है खूब स्ट्रगल
सुदेश लहरी ने बहुत संघर्ष करके अपने करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने बचपन से ही गरीबी देखी। सुदेश लेहरी ने यह भी बताया था कि वो बचपन में कभी स्कूल नहीं गए। इस वजह से उन्होंने कई तरह के छोटे-मोटे काम किए, जैसे कि चाय की दुकान पर काम करना, दुकानों में काम करना, मजदूरी करना, आदि। इसके बाद वो इवेंट्स और शादियों में परफॉर्म करने लगे। इसके बाद उन्होंने कॉमेडियन के रूप में अपनी पहचान बनाई।
और पढ़ें..
'गांधी हम शर्मिंदा हैं, तेरे कातिल जिंदा हैं' पर विवाद, स्वरा भास्कर का नया दावा