सार

स्वरा भास्कर के एक्स अकाउंट पर विवादित पोस्ट के बाद कॉपीराइट उल्लंघन का आरोप लगा। अकाउंट सस्पेंड होने के बाद अब स्वरा ने हैकिंग का दावा किया है। क्या सच में हैकिंग हुई या कुछ और?

एंटरटेनमेंट डेस्क, swara bhasker x account suspended gandhi post controversy। 30 जनवरी को स्वरा भास्कर ने दावा किया था कि कॉपीराइट उल्लंघनकी वजह से उनका एक्स अकाउंट सस्पेंड कर दिया गया है। वहीं 31 जनवरी को, उन्होंने इंस्टाग्राम पर दावा किया है कि उनका अकाउंट हैक किया गया है। जिसकी वजह से इसे लॉक कर दिया गया है। दरअसल स्वरा भास्कर ने अपने एक्स अकाउंट पर एक विवादित पोस्ट करते हुए लिखा था- 'गांधी हम शर्मिंदा हैं, तेरे कातिल जिंदा हैं' । इस पर उनके खिलाफ कॉपीराइट एक्ट का उल्लंघन क आरोप लगा था।  

शाहरुख़ खान की उस फिल्म में क्यों रिजेक्ट हुई थीं महेश बाबू की साली, सामने आई वजह

स्वरा भास्कर ने किया अकाउंट हैक होने का दावा

30 जनवरी को, स्वरा भास्कर ने दावा किया कि उनका एक्स (पूर्व में ट्विटर) अकाउंट सस्पेंड कर दिया गया था और उन्होंने इस मुद्दे के बारे में एक लंबा नोट लिखा था। अब, 31 जनवरी को स्वरा ने इंस्टाग्राम पर कहा कि उनका अकाउंट हैक हो गया है।

 

View post on Instagram
 

 

कुंभ की Monalisa ने Mamta Kulkarni के गाने पर लगाए ठुमके ? देखें VIRAL VIDEO
 
विवादित पोस्ट के बाद शुरु एक्स अकाउंट से परेशान हुईं  स्वरा भास्कर 

स्वरा ने इंस्टाग्राम पर अपने एक्स अकाउंट के बारे में एक अपडेट शेयर किया और लिखा, "कॉपीराइट उल्लंघन के आरोप के बाद 30 जनवरी को मेरे अकाउंट को लॉक कर दिया गया था, जिसके खिलाफ मैंने अपील की थी। इसके बाद, मैंने अपना पासवर्ड बदलने की भी कोशिश की थी। इसके बाद एक बार उन्हें अपने खाते का एक्सिस मिल गया था। लेकिन फिर उन्हें एक ईमेल रिसीव हुआ जिसमें दावा किया गया कि दो कारणों से certification बंद कर दिया गया था, अगले दिन, 31 जनवरी को, मुझे एक और ईमेल रिसीव हुआ जिसमें कहा गया था कि एक हैकर अकाउंट ने एक delegation invitation एक्सेप्ट कर लिया है मेरे हैंडल पर अब पोस्ट करने की परमिशन है । वहीं उनके अकाउंट एक पोस्ट किया गया था, हालांकि उन्होंने ऐसा कोई पोस्ट नहीं किया था।